MP NEWS: छतरपुर में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सनातन प्रेमी यात्रा निकालेंगे. इस संबंध में छतरपुर में बीते दिन एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक करने वालों ने खुद को सनातन प्रेमी और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थक बताया.
इन समर्थकों का मानना है कि पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के विषय में एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा जा रहा है. इसलिए सनातन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों पर कार्यवाही की मांग करने एवं सनातन धर्म के समर्थन को व्यक्त करने के लिए 23 जनवरी को छतरपुर में अपने तरह की एक शांति यात्रा निकालेंगे. यात्रा करते हुए जिला प्रशासन को महंत के खिलाफ षडयंत्र करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी देंगे.
संकटमोचन मंदिर में हुई बैठक
नगर के संकट मोचन मंदिर में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के माध्यम से समर्थकों ने कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा छतरपुर जिले को देश भर में विख्यात किया गया है. उन्होंने भगवान बालाजी की कृपा और आशीर्वाद से वेदों में वर्णित ज्ञान के माध्यम से प्रार्थना के आधार पर लोगों के कष्ट निवारण और सनातन की अलख जगाने का काम किया है. यह कार्य अनेक सनातन विरोधियों को पच नहीं रहा है जिसके कारण उनके विरूद्ध तरह-तरह के षडयंत्र रचे जा रहे हैं. देश का सनातन समाज उनके साथ है, इस बात को व्यक्त करने के लिए 23 जनवरी दोपहर 12 बजे रामचरित मानस मैदान से रामधुन यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें शंख, झालर के साथ साधु संत और सनातन प्रेमी मोटे के महावीर मंदिर तक जाकर प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे.