अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

शिवराज सरकार का आखिरी बजट आज, 3.20 लाख करोड़ का बजट पेश होने का अनुमान, वित्त मंत्री का तिलक कर पत्नी ने किया रवाना

mp budget 2023-24: मध्यप्रदेश सरकार सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेगी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा टैबलेट से पढ़कर बजट भाषण देंगे. टैबलेट की मदद से बजट पहली बार प्रस्तुत किया जाएगा. शिवराज सरकार का ये चौथा और अंतिम बजट होगा. इसके बाद नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इसलिए […]
फोटो: एमपी तक

mp budget 2023-24: मध्यप्रदेश सरकार सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेगी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा टैबलेट से पढ़कर बजट भाषण देंगे. टैबलेट की मदद से बजट पहली बार प्रस्तुत किया जाएगा. शिवराज सरकार का ये चौथा और अंतिम बजट होगा. इसके बाद नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इसलिए ये बजट शिवराज सरकार का आखिरी बजट बोला जा रहा है. सुबह 9 बजे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा घर से पूजा करके निकले. विधानसभा जाने से पहले वित्त मंत्री ने प्रदेश की सुख-शांति की मनोकामना की. इसके बाद उनकी पत्नी ने उनका तिलक किया और फिर बजट प्रस्तुत करने वाला बैग उनको थमाया. जिसमें बजट प्रस्तुत करने के लिए टैबलेट और कुछ दस्तावेज रखे हुए थे.

मध्यप्रदेश विधानसभा के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि बजट को टैबलेट पर पढ़कर वित्त मंत्री सुनाएंगे और विधानसभा सदस्यों को भी बजट को पढ़ने और सुनने के लिए टैबलेट दिए जाएंगे. पहली बार मध्यप्रदेश सरकार का बजट पूरी तरह से पेपरलैस होने जा रहा है. मीडिया को भी बजट की प्रति पेनड्राइव के जरिए ही दी जाएगी. सूत्रों के अनुसार इस बार का बजट 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपए का अनुमानित हो सकता है.

वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकार ने 2.79 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. जिसे बढ़ाकर अब 3.20 लाख करोड़ रुपए करने का अनुमान लगाया जा रहा है. सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में एक कैबिनेट बैठक भी बजट को लेकर होगी. जिसमें बजट भाषण को एप्रूवल कैबिनेट की तरफ से दिया जाएगा.

23 साल में 20 गुना बढ़ गया मध्यप्रदेश का बजट
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश सरकार ने 16 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. आज 23 साल बाद मध्यप्रदेश सरकार लगभग 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत कर सकती है. इस प्रकार बीते 23 सालों में मध्यप्रदेश के बजट में 20 गुना की वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय भी बढ़कर अब एक लाख 40 हजार रुपए तक हो चुकी है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस बार का बजट लगभग हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. बीजेपी का दावा है कि इस बार के बजट से हर वर्ग को संतुष्टि मिलेगी.

बजट में महिलाओं पर रहेगा फोकस
इस बार के बजट में महिलाओं पर अधिक फोकस करने की तैयारी मध्यप्रदेश सरकार कर रही है. बजट में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के जरिए एक हजार रुपए मासिक देने को लेकर बात होगी. इसके साथ ही 45 लाख महिलाओं का कारोबार बढ़ाने के लिए कम ब्याज पर कर्ज दिलाने का ऐलान बजट में हो सकता है. अगले सात महीने में 87 हजार नई भर्तियों के लिए बजट में 4 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा सकता है.

बेरोजगारी को लेकर विधानसभा में दिया जवाब
मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में बेरोजगारी को लेकर आंकड़े स्पष्ट किए हैं. अब तक की स्थिति में प्रदेश में 39 लाख युवा बेरोजगारी झेल रहे हैं और इस अवधि में सिर्फ 21 युवाओं को सरकारी और अर्द्धसरकारी संस्थाओं में रोजगार मिला है। रोजगार कार्यालयों के संचालन के लिए इस दौरान करोड़ों रुपए सरकार खर्च कर रही है.  पिछले साल यह संख्या 30 लाख के करीब थी.

विधानसभा में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश, CM बोले- एमपी की आर्थिक स्थिति मजबूत; विपक्ष लाएगा कटौती प्रस्ताव

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया