बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार की खबरों पर बागेश्वर बाबा हुए भावुक, जारी किया VIDEO
ADVERTISEMENT
Baba Bageshwar on Bangladesh: बांग्लादेश में चल रही हिंसा और राजनीतिक उठापटक के असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. बांग्लादेश में हुई हिंसा को कुछ लोग इस्लामिक क्रांति से भी जोड़ कर देख रहे हैं. इस मामले में नेताओं के साथ ही साधू-संतों के बयान सामने आ रहे हैं. हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बाबा बागेश्वर ने भी इसे लेकर एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने हिंदुओं को लेकर भारत सरकार से बड़ी अपील कर दी है. आइए जानते हैं धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा है...\
बाबा बागेश्वर ने अपने वीडियो में कहा "बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहन परेशान हैं. मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है, बहुत उपद्रव मचा है. भारत सरकार से प्रार्थना है कि विशाल हृदय दिखाते हुए बहुत जल्दी बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए विशेष व्यवस्था के साथ द्वार खोल देने चाहिए. वे बेचारे कहां जाएंगे?
वीडियो जारी कर कहा- हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से मन पीड़ित
बाबा बागेश्वर ने आगे कहा, "वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से हमारा मन पीड़ित है. हम उनसे कहेंगे कि आप लोग सब्र रखें. अपना ध्यान रखें. एकता बनाकर रखें. ईश्वर आपकी रक्षा करे, ऐसी हम कामना करेंगे' आपको बता दें बाबा बागेश्वर इस न्यूजीलैंड में हैं. यह वीडियो उन्होंने वहीं से जारी किया है."
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
हनुमान चालीसा के पाठ की दी सलाह
बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में संकट झेल रहे हिंदुओं को संदेश दिया कि आप लोग सब्र रखें और एकता बनाए रखें. किसी के भी विरोध में न पहुंचे, विनम्रता से रहें ताकि शांति कायम हो. हनुमान जी आपकी रक्षा करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को संदेश दिया कि लोग "सब सुख लहै तुम्हारी सरना- तुम रक्षक काहू को डरना" हनुमान चालीसा की चौपाई का पाठ करें. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत सरकार से अपील है कि अपने द्वार खोलकर बांग्लादेशी हिंदुओं को शरण दें.
ये भी पढ़ें: अनंत-राधिका की शादी में सामने आए बाबा बागेश्वर तो पीएम मोदी ने जोड़ लिये हाथ, जानें फिर...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT