लाइव

MPTak Live: सीएम बनते ही मोहन यादव को मिली करारी हार, इस चुनाव में मिले महज 5 वोट

अमन तिवारी

ADVERTISEMENT

MP BJP, Bhopal News, Legislative Party Meeting in MP, Live Updates, MP Breaking, MP News
MP BJP, Bhopal News, Legislative Party Meeting in MP, Live Updates, MP Breaking, MP News
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:17 PM • 21 Dec 2023

    mptak

    mptak
  • 08:33 PM • 21 Dec 2023

    सीएम बनते ही पहले चुनाव में मोहन यादव को मिली करारी हार

    सीएम बनते ही पहला चुनाव हारे मोहन यादव, भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष का चुनाव हारे मोहन यादव. दरअसल, भारतीय कुश्ती संघ के लिए चार उपाध्यक्ष चुने जाने थे. मोहन यादव ने इसके लिए पर्चा भरा था. तब तक वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बनाए गए थे. जब तक उनकी ताजपोशी हुई, पर्चा वापस लेने की तारीख निकल गई. मोहन यादव चुनाव हार गए, उन्हें केवल पांच वोट मिले. बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्तमान में मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष रहे हैं. आज हुए चुनाव में पश्चिम बंगाल के असीत कुमार साहा, पंजाब के करतार सिंह, मणिपुर के एन फोने और दिल्ली के जयप्रकाश उपाध्यक्ष चुने गए हैं.
  • ADVERTISEMENT

  • 08:33 PM • 21 Dec 2023

    CM Mohan Yadav हार गए पहला ही चुनाव

    Mohan Yadav CM: मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही मोहन यादव को पहले चुनाव में ही करारी हार मिली है. मोहन यादव भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष पद का चुनाव बुरी तरह से हार गए हैं. दरअसल, मोहन यादव भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़े थे. इसके लिए चार उपाध्यक्ष चुने जाने थे. मोहन यादव ने इसके लिए पर्चा भरा था. तब तक वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बनाए गए थे. जब तक उनकी ताजपोशी हुई, पर्चा वापस लेने की तारीख निकल गई. मोहन यादव चुनाव हार गए, उन्हें केवल पांच वोट मिले. मोहन यादव के चुनाव में मिली हार से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 07:29 PM • 21 Dec 2023

    हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ की तरह: सीएम

    मैं गर्व से यह कह सकता हूं कि हमारा संकल्‍प पत्र हमारे लिए पवित्र धर्म ग्रंथ गीता और रामायण की तरह है. हम अगले 5 साल तक संकल्‍प पत्र में दिए गए एजेंडे को एक-एक करके अक्षरश: पूरा करेंगे.
  • 07:10 PM • 21 Dec 2023

    नकुलनाथ संसद से सस्पेंड, बोले- घोटा जा रहा है लोकतंत्र का गला

    संसद की सुरक्षा में चूक जैसे संवेदनशील मुद्दे में संसद के शीतकालीन सत्र 2023 के दौरान लगातार विपक्षी सांसदों का निलंबन संविधान की अखंडता को कमजोर कर रहा है और लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों को चुनौती दे रहा है.
  • 07:08 PM • 21 Dec 2023

    मध्यप्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं होगी: CM

    मध्यप्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं होगी: CM
  • ADVERTISEMENT

  • 06:48 PM • 21 Dec 2023

    रामभक्तों का फूल बिछाकर किया जाएगा स्वागत: सीएम

    मध्यप्रदेश सरकार 22 जनवरी को रामभक्तों का फूल बिछाकर स्वागत करेगी. साथ ही तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से ट्रेन और बसों द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
  • 06:43 PM • 21 Dec 2023

    बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना: सीएम

    सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश विधानसभा के अंदर लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़े संकेत दे दिए. सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित बीजेपी की सभी लोकप्रिय योजनाएं चलेंगी और उनको बंद नहीं किया जाएगा.
  • 05:17 PM • 21 Dec 2023

    CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना को लेकर दिए बड़े संकेत

    CM Mohan Yadav Statement: सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश विधानसभा के अंदर लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़े संकेत दे दिए. सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित बीजेपी की सभी लोकप्रिय योजनाएं चलेंगी और उनको बंद नहीं किया जाएगा. लेकिन जब विपक्षी कांग्रेसी विधायक रामनिवास रावत ने स्पष्ट पूछा कि आप लाड़ली बहना योजना पर बताएं कि वो चलेगी या नहीं तो इस पर सीएम मोहन यादव ने तो कोई जवाब नहीं दिया बल्कि इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये मोदी की गारंटी वाली सरकार है और मोदी की गारंटी वाली हर योजना चलेगी. लाड़ली बहना योजना भी चलेगी.
  • 04:33 PM • 21 Dec 2023

    मैं उस शहर से आता हूं, जिसका कोई अंत नहीं: सीएम

    विधानसभा में बोले सीएम मोहन यादव कि मैं उस नगरी से आता हूं कि जिसका कभी अंत नहीं हो सकता है, वह है अवंतिका.
  • 04:01 PM • 21 Dec 2023

    मोहन यादव ने कहा- मिल मजदूर के परिवार से आने वाला प्रदेश का सीएम बन सकता है

    अयोध्या, मथुरा, माया, काशी, कांची, अवन्तिकापुरी, द्वारवती ज्ञेया: सप्तैता मोक्ष दायिका।। मेरा सौभाग्‍य है कि दुनिया की सात पवित्रतम नगरी में एक नगरी अवन्तिका है, जहां से मैं आता हूं. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद ज्ञापन में सीएम मोहन यादव ने कहाकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जो एक चाय बेचने वाले परिवार से आते हैं और देश का प्रधानमंत्री बनते हैं. वह एक मिल मजदूर के परिवार से आने वाले व्यक्ति को प्रदेश का सीएम बनाता है. सीएम ने कहा- अवंतिका जैसी पवित्र नगरी से आता हूं, जिसका कभी अंत नहीं हुआ. जहां से मैं आता हूं और एक मिल मजदूर के गरीब बेटे काे प्रदेश का सीएम बना दिया, ये केवल भाजपा में ही हो सकता है...
  • 01:59 PM • 21 Dec 2023

    शिवराज ने बरगी के मैकल रिजार्ट में किया पौधारोपण

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः बरगी डैम के निकट मैकल रिजॉर्ट में पौधारोपण किया.
  • 01:59 PM • 21 Dec 2023

    मध्य प्रदेश से कांग्रेस के एकमात्र सांसद नकुलनाथ सस्पेंड

    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ दीपक बैज को संस्पेंड कर दिया गया है.
  • 01:40 PM • 21 Dec 2023

    चेतन्य काश्यप के इस फैसले पर सदन में बजने लगी ताली

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद ऐसे कई विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं, जिनमें कई बेहद दौलतमंद तो कई गरीब भी शामिल हैं. इन्हीं में से एक रतलाम शहर सीट से विधायक चेतन्य काश्यप हैं, जो मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक हैं, इनके पहले सबसे अमीर विधायक की सूची में टॉप पर विजयराघोगढ़ से विधायक संजय शुक्ला थे, लेकिन अब इनकी जगह चेतन्य काश्यप ने ले ली है. जब काश्यप ने कहा कि वह पांच साल तक विधायक का वेतन और भत्ते नहीं लेंगे, सदन में दूसरे सदस्यों ने ताली बजाकर इस फैसले का स्वागत किया. चेतन्य काश्यप से जुड़े फैसले के लिए पढ़ें ये पूरी खबर
  • 01:40 PM • 21 Dec 2023

    CM मोहन 20 विधायकों की सूची के साथ मिलेंगे जेपी नड्‌डा और शाह से

    सीएम मोहन यादव कुछ ही देर में दिल्ली पहुंच जाएंगे. सीएम मोहन यादव दिल्ली आते ही सीधे जेपी नड्‌डा और अमित शाह से मुलाकात करेंगे. लेकिन सबसे ज्यादा जिस बात का जिक्र भोपाल से लेकर दिल्ली तक हो रहा है, वह बात है कि सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में कौन-कौन मंत्री बनेगा. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पढ़ें पूरी खबर
  • 01:12 PM • 21 Dec 2023

    लाड़ली बहना पर क्या है शिवराज का ताजा बयान

    एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज परिवार के साथ अमरंकट में मौजूद हैं. अमरकंटक जाते वक्त शिवराज को उनकी लाड़ली बहनों और भाजिंयो ने रोक लिया. तभी किसी महिला ने लाडली बहना योजना के बंद होने को लेकर शिवराज सिंह से सवाल पूछा.. तो उन्होंने साफ कर दिया कि ये योजना नहीं बंद होने वाली है. शिवराज सिंह चौहान के बयान को लेकर पढ़ें ये बड़ी प्रतिक्रिया
  • 12:39 PM • 21 Dec 2023

    लाड़ली बहना योजना को लेकर शिवराज का बयान

    मध्य प्रदेश में जब से डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की कमान संभाली है, तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना के उल्टे दिन शुरू हो गए हैं. इस बीच कई तरह की जानकारी और अफवाहें सामने आई कि अब इस योजना को किसी भी वक्त बंद किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शुरूआती दिनों में जब मोहन यादव से इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने बड़ा ही गोल मोल जवाब दिया था. यही कारण है कि इस योजना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गईं, लेकिन अब एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है.
  • 11:12 AM • 21 Dec 2023

    लाड़ली बहना योजना पर सियासत जारी

    मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण हुआ था. इसमें विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए गेमचेंजर मानी जा रही लाड़ली बहना योजना का जिक्र नहीं किया है. जिसके बाद कांग्रेस ने इस योजना के जारी रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने तो अभिभाषण के दौरान ही टोका टाकी कर दी. बाद में कांग्रेस के दूसरे विधायक भी हमलावर रहें. तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि योजना जारी रहेगी.
  • 11:12 AM • 21 Dec 2023

    विधायक चेतन्य कश्यप ने त्यागा वेतन और भत्ता

    मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आज चौथा और अंतिम दिन है. आज राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में अंदर चर्चा हो रही है. रतलाम शहर सीट से विधायक चेतन्य कश्यप ने वेतन और भत्ता त्यागने की बात कही है. बता दें चेतन्य कश्यप मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक हैं. उनके पास 294 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
  • 08:37 AM • 21 Dec 2023

    मध्य प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना

    मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है, बीते दिन जबलपुर और इंदौर में कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी कुछ मरीजों को निगरानी में रखा हुआ है.यहां पढ़ें पूरी खबर
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT