दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर तंज: “इनकी सरकार में राजा महाराजा सब बिक गए”
ADVERTISEMENT
MP News : मध्यप्रदेश में ये चुनावी साल है. बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों ही पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. आए दिन हो रहे कार्यक्रमों में बयानबाजी भी हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हमेशा ही अपनी बयानों के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं. दिग्विजय सिंह धार और बड़वानी जिले के दौरे पर थे. उन्होंने कहा यहां कहा कि राहुल गांधी के मोदी चोर वाले बयान का मैं खुलकर समर्थन करता हूं. वे बाेले जो पैसा खा कर भागा है. उसमें एक भी ओबीसी नही है. जबरन ओबीसी ओबीसी का माहौल बना रहे हैं. इनके पास और काम नहीं है तो बस ये ओबीसी का राग अलाप रहे हैं. उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में राजा महाराजा सभी बिक गए.
धार जिले के खलघाट में संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि “मोदी कोई जात होती है क्या पिछड़ा वर्ग कैसे हो गए. मोदी कोई जात है क्या मुझे बताओ नीरव मोदी, ललीत मोदी यह कोई ओबीसी है क्या कोई भी व्यक्ति जो लूट का पैसा लेकर भागा है. हजारो करोड़ रूपए लेकर भागा है उनमें एक भी आदमी ओबीसी का नहीं है और ये लोग लगे हैं ओबीसी- ओबीसी करने मे
चुनावी मोड में कांग्रेस कर डाली कई घोषणाएं
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर क्षेत्र में भी हलचल शुरू हो गई है. राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. दिग्विजय सिंह ने बड़वानी सभा में मौजूद आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्हें पक्की नौकरी दी जाएगी और साडे 7000 से ₹10000 तक वेतन देंगे रोजगार सहायकों की नौकरी पक्की करेंगे हमने पंचायतों को नौकरी देने का अधिकार दिया था. सरकार बनी तो एसटी एससी के डेढ़ लाख पद भरे जाएंगे. नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत को शिक्षकों की भर्ती का अधिकार देंगे. महिलाओं को हर महीने ₹1500 देंगे. केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीबों को हर माह ₹6000 की पेंशन सीधे खाते में दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
भाजपा पर जमकर बरसें दिग्विजय
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसते नजर आए. उन्होंने महंगाई पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार में दवाई खाने पीने का सामान किसानों की खाद सहित बिजली महंगी हो गई है. इतना ही नहीं सरकार हर चीज पर टैक्स लगा रही है. सिर्फ हवा पर ही टैक्स बाकी है. वह भी कोरोना में उन्होंने पूरा कर दिया, और ऑक्सीजन पर भी टैक्स ले लिया. जब कांग्रेस की सरकार थी और मैं मुख्यमंत्री था तब किसानों के बिजली बिल माफ किए थे. कमलनाथ की सरकार में किसानों के बिजली बिल आधे कर दिए थे, लेकिन भाजपा की सरकार में हजारों रुपए के बिल थमाया जा रहे हैं भाजपा की सरकार में राजा महाराजा सभी बिक गए.
आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार
आदिवासियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. उनपर इतने अत्याचार किए जा रहे हैं फिर भी वो शांत है. प्रदेश सरकार आदिवासी विधायकों को खरीदनें में लगी हुई है. फिर भी एक भी आदिवासी विधायक नहीं बिका. किसी को 40 करोड़ तो किसी को 20 करोड़ का ऑफर दिया लेकिन वह नहीं बिका. आज वह सभी विधायक हमारे साथ बैठे हैं. आदिवासी का मूल चरित्र इमानदारी होता है बेईमानी नहीं. आदिवासी जो कहता है, वह करके दिखाता है. किसान सम्मान निधि के नाम पर सरकार किसानों को 6000 रु खाते में डाल रही है, लेकिन महंगाई के नाम पर उनसे इसके दुगुना रुपए वसूल कर रही है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: वंदे भारत: PM नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल आएंगे, यहां जानिए प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT