Sawan Somvar Vrat 2024: इस सोमवार के दिन भूलकर भी न करें ये गलती, वरना रूठ जाएंगे भगवान शिव

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

तीनों स्वरूपों की उपासना के लिए सावन का तीसरा सोमवार खास है.

point

तीसरे सोमवार को भगवान शिव की पूजा तीन स्वरूपों में की जाती है.

Third Sawan Somvar Vrat 2024: सावन के पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. सावन सोमवार का खास महत्व माना गया है. सावन के तीसरे सोमवार का व्रत आज यानी कि 5 अगस्त को रखा जा रहा है. तीनों स्वरूपों की उपासना के लिए सावन का तीसरा सोमवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में आज का दिन शिवभक्तों के लिए बेहद खास है. आइए जानते हैं कि इस दिन कौन सी गलतियां नहीं करना चाहिए. 

सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की पूजा तीन स्वरूपों में की जाती है. शिव के नीलकंठ स्वरूप, नटराज स्वरूप और महामृत्युंजर स्वरूप की पूजा इस दिन की जाती है. 

सावन सोमवार का शुभ मुहूर्त 

सावन के तीसरे सोमवार पर तीन मुहूर्त शुभ हैं, जिनमें आप पूजा कर सकते हैं. पहला मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त है, जो सुबह 4 बजकर 20 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. दूसरा अश्लेषा नक्षत्र, जो दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से लेकर 5 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. इसके इलावा अभिजीत मुहूर्त में भी पूजा कर सकते हैं जो दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.

सोमवार व्रत में न करें ये गलतियां

सावन सोमवार व्रत पर सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करें और साफ वस्त्र धारण कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक करें. भगवान का पूजन विधि-विधान से करें. वहीं कुछ बातों का हमें खास ध्यान रखना चाहिए. सावन सोमवार व्रत में काम, क्रोध, लोभ जैसे दुर्गुणों से दूर रहें. तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. शिव पूजा में इस दिन तुलसी, सिंदूर, हल्दी, शंख का उपयोग वर्जित माना गया है. इसके साथ ही सोमवार व्रत में काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि आज, व्रत करने से मिलेगी भगवान शिव की विशेष कृपा, जानें शुभ मुहूर्त?
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT