बांग्लादेश से आई फैमिली का ये शख्स MP के पन्ना में पा गया ऐसा चमचमाता पत्थर कि देखते-देखते बना करोड़पति!
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
एक झटके में बदली किसान की किस्मत, मिला चमचमाता हीरा तो झूम उठा परिवार
पन्ना में फिर मिला हीरा, रातों-रात बदल गया गरीब किसान का भाग्य
अब अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में खर्च करेंगे हीरा नीलामी से मिलने वाली रकम
Panna News: मध्यप्रदेश के पन्ना को देश दुनिया में उच्च क्वालिटी के हीरो के लिए जाना जाता है. यहां रातों-रात लोगों की किस्मत चमक उठती है. यहां की धारा किसी को भी रंक से राजा बना देती है. लेकिन आज हम ऐसे दो साझेदारों की बात कर रहे हैं. जिनकी किस्मत एक नही बल्कि कई बार चमक चुकी हैं. बता दें कि जिला मुख्यालय पन्ना से करीब 12 किलोमीटर दूर जरूआपुर निवासी किसान दिलीप मिस्त्री व उसके तीन अन्य साथियों को आज फिर 16 कैरेट 10 सेंट का जेम क्वालिटी का चमचमत हीरा मिला है.
इसकी अनुमानित कीमत करीब 80 लाख बताई जा रही है. हालांकि नीलामी में इस हीरे की कीमत एक करोड़ से ऊपर भी जा सकती है. किसान व उसके पार्टनरों ने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. बता दें कि यह हीरा धारक बंगाली परिवार करीब पांच दशक पूर्व बांग्लादेश को छोड़ कर पन्ना (भारत) आया था और फिर यही बस गया. यह हीरा धारक बंगाली परिवार अब पन्ना में हीरों की खदान खोद रहे हैं और मालामाल हो रहे हैं.
Travel: ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर बसी हैं MP की ये 4 खूबसूरत जगहें, मानसून में मिलता है स्वर्गिक सुकून
जेम क्वॉलिटी का हीरा, उछल पड़ा परिवार
किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर जरुआपुर निजी खदान क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी, जहां से उसे आज चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है. जब सभी पार्टनरों ने हीरे को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हीरे को लेकर फिर सभी पार्टनर हीरा कार्यालय पन्ना पहुंचे. उक्त हीरे का वजन करवा कर उसे हीरा कार्यालय में जमा कर दिया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
किसान ने बताया कि पूर्व में भी उन्हें कई हीरे उक्त खदान से मिल चुके हैं और आगे भी वह हीरे की खदान लगाकर अपनी किस्मत आजमाते रहेंगे. वही हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिसकी मार्केट में अच्छी वैल्यू होती है. इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. 11.50 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर बाकी पैसा किसान को दे दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन सभी लोगों को पहले भी हीरे मिल चुके हैं.
DA Hike: मध्य प्रदेश के 7.5 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, रक्षाबंधन से पहले डबल तोहफा देगी मोहन सरकार
खुदाई बंद नहीं करेंगे किसान मिस्त्री
किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि हमने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर जरुआपुर स्थित निजी भूमि पर खदान क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी जहां से आज चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला. जब सभी पार्टनरों ने हीरे को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हीरे को लेकर फिर सभी पार्टनर हीरा कार्यालय पन्ना पहुंचे. हीरे का वजन करवा कर उसे हीरा कार्यालय में जमा कर दिया. इसके पूर्व में भी उन्हें कई हीरे उक्त खदान से मिल चुके हैं. आगे भी वह हीरे की खदान लगाकर अपनी किस्मत आजमाते रहेंगे. अब इस हीरे से मिलने वाली राशि से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में खर्च करेंगे.
ADVERTISEMENT
मार्केट में इसकी अच्छी वैल्यू
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिसकी मार्केट में अच्छी वैल्यू होती है. इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा और 11.50 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी पैसा किसान को दे दिया जाएगा. इन लोगों को पूर्व में भी हीरा खदान की खुदाई में हीरे मिल चुके हैं.
ADVERTISEMENT
VIDEO: पन्ना की धरती ने मजदूर परिवार को कर दिया मालामाल, एक झटके में 1 करोड़ का मिला हीरा
ADVERTISEMENT