लाइव
MP News LIVE: झाबुआ में PM मोदी की रैली, इधर बैतूल में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई
ADVERTISEMENT
PM Modi in Jhabua give a big message through tribal conference madhya pradesh today updates big events and news
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:10 PM • 11 Feb 2024
मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार में पहले नंबर पर: कमलनाथ
mptak - 09:10 PM • 11 Feb 2024
mptak
mptak - 08:52 PM • 11 Feb 2024
देखिए आदिवासी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो
इस वीडियो को जीतू पटवारी ने पीएमओ इंडिया, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएमओ मध्य प्रदेश को टैग किया है. - 08:52 PM • 11 Feb 2024
कमलनाथ ने बैतूल में युवक की पिटाई पर की सीएम से कार्रवाई की मांग
अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी एक्स हैंडल पर लिखा- बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. पीटने वाला व्यक्ति सत्ताधारी पक्ष की विचारधारा का बताया जा रहा है. मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में देश में नंबर वन है. इस तरह की घटनाएँ बताती हैं कि भाजपा सरकार की मानसिकता आदिवासी विरोधी है. मैं मुख्यमंत्री जी से माँग करता हूँ कि तत्काल सख़्त कार्रवाई की जाए. - 08:48 PM • 11 Feb 2024
बैतूल में आदिवासी युवक पर अत्याचार का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने साधा निशाना
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि आदिवासी युवक पर अत्याचार किया जा रहा है. अत्याचार करने वाले कोई और नहीं, बल्कि बजरंग दल के समर्थक हैं. उन्होंने लिखा- एक ओर नरेंद्र मोदी जी का भाषण जिसमें आदिवासियों के उत्थान/सम्मान का झूठ बोला जा रहा था! दूसरी तरफ #बैतूल में आदिवासी भाई राज उईके पर अत्याचार करते बजरंग दल समर्थक! - 08:48 PM • 11 Feb 2024
जीतू पटवारी ने मोहन यादव से की कार्रवाई की मांग
जीतू पटवारी ने वीडियो को एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए सीएम मोहन यादव को टैग करते हुए कहा- मोहन यादव जी, प्रधानमंत्री जी तो चले गए! लेकिन, अब आप अपनी आंखों से बीजेपी के आदिवासी सम्मान का सच देखिए! जुल्म इतना भी मत कीजिए कि न्याय से विश्वास ही उठ जाए! तत्काल जांच करवाइए, कार्रवाई कीजिए! - 06:58 PM • 11 Feb 2024
संसद में फिर से लौटेंगे कमलनाथ!
मध्य प्रदेश में छह साल व्यतीत कर चुके हैं. साथ ही प्रदेश में पांच राज्यसभा की सीटें अप्रैल में खाली हो रही हैं. दो अप्रैल तक एमपी से राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल है. इनमें से चार बीजेपी और एक कांग्रेस के पास हैं. कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि कमलनाथ 1980 से 2019 तक छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नौ बार सांसद रहे हैं. अब वह फिर से संसद में लौटेंगे. इसके लिए उन्होंने सभी विधायकों को डिनर पर बुलाया है. इनपुट- भोपाल से रवीशपाल - 06:07 PM • 11 Feb 2024
कमलनाथ के मध्य प्रदेश छोड़ने की अटकलें तेज
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं. सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन चर्चाओं के बीच कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इसके बाद चर्चा इस बात पर शुरू हो गई कि वह मध्य प्रदेश छोड़ेंगे. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वह राज्यसभा जा सकते हैं. इनपुट- भोपाल से रवीशपाल - 05:48 PM • 11 Feb 2024
कैलाश विजयवर्गीय ने लगाया ब्रेक
ताजा बयान मोहन सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सामने आया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के BJP ज्वाॅइन करने की अटकलों के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश भाजपा में कमलनाथ जैसे नेताओं के लिए दरवाजे बंद हैं. - 05:48 PM • 11 Feb 2024
कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को लेकर क्या कहा, पढ़िए
Kamal Nath News: मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- “मध्यप्रदेश भाजपा में कमलनाथ जैसे नेताओं के लिए दरवाजे बंद हैं, दिल्ली अगर कुछ विचार करे तो हम कुछ नहीं बोल सकते. मध्यप्रदेश में हम लोगों ने निर्णय लिया है कि हम कमलनाथ को भाजपा में नहीं लेंगे.” लोकसभा चुनाव को लेकर बोले- “टारगेट तो एक ही है सरकार बनाना हमें लगता है पहले से ज्यादा सीट आएंगी.” कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले कैलाश, पढ़ें पूरी खबर - 03:57 PM • 11 Feb 2024
कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें
Kamal Nath News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर लगातार चर्चा हो रही है कि वह बीजेपी ज्वॉइन करने जा रहे हैं, हालांकि इन अटकलों पर कमलनाथ ने कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके बीजेपी में आने को लेकर मोहन सरकार के मंत्री लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. - 03:19 PM • 11 Feb 2024
पीएम ने इंडिया पर साधा निशाना
mptak - 03:19 PM • 11 Feb 2024
मध्यप्रदेश में फिर से बनी डबल इंजन की सरकार
mptak - 02:41 PM • 11 Feb 2024
कांग्रेस की दो ही ताकत- लूट और फूट
पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस और उसके दोस्तों की दो ही ताकत है. सत्ता में रहते हैं तब लूटते हैं, जब सत्ता से बाहर जाते हैं तो लोगों को लड़वाते हैं." झाबुआ पहुंचे पीएम मोदी ने 'INDIA' पर साधा निशाना, कहा: वापस कुर्सी पाने के लिए ये लोग टूट-फूट करवाने में लगे हुए हैं, देश इनकी हरकतें देख रहा है. - 02:29 PM • 11 Feb 2024
ये कांग्रेस और हमारी नीयत में फर्क बताता है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- इतने वर्षों से आदिवासी परिवारों में सिकल सेल एनीमिया हर वर्ष सैकड़ों लोगों की जान ले रही थी. केंद्र और राज्यों में दोनों जगह कांग्रेस ने इतने वर्ष सरकार चलाई, लेकिन उन्होंने असमय मृत्यु को प्राप्त होते जनजातीय युवाओं की, बच्चों की चिंता नहीं की. लेकिन हमारे लिए वोट नहीं जिंदगी मायने रखती है. हमने वोट बैंक के लिए नहीं, आदिवासी समाज के स्वास्थ्य के लिए सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान शुरू किया. ये कांग्रेस और हमारी नीयत में फर्क बताता है. - 02:25 PM • 11 Feb 2024
हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव है: पीएम मोदी
PM Modi बोले- हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव है. आपका सम्मान भी और आपका विकास भी... ये मोदी की गारंटी है. आपके सपने, आपके बच्चों के सपने, नौजवानों के सपने... ये मोदी का संकल्प है. गुजरात में मैंने देखा था कि आदिवासी पट्टों में स्कूलों की कमी के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई किलोमीटर चलना पड़ता था. मैं मुख्यमंत्री बना तो इन पट्टों में मैंने स्कूल खुलवाए. अब आदिवासी बच्चों के लिए मैं देश भर में एकलव्य आवासीय स्कूल खुलवा रहा हूं. - 02:20 PM • 11 Feb 2024
विधानसभा के नतीजों से आपने बताया कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है: पीएम मोदी
मध्य प्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है. इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार. - 02:07 PM • 11 Feb 2024
जनता जर्नादन का आभार जताने आया हूं: पीएम मोदी
PM Modi बोले- यहां आपके बीच आने से पहले मैंने देखा कि मेरी इस यात्रा को लेकर खूब चर्चाएं भी हो रही हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी मध्य प्रदेश में झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज करेगा. मैं बताना चाहता हूं कि मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नहीं आया है। मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी MP की जनता-जनार्दन का आभार करने आया है. - 02:06 PM • 11 Feb 2024
नए वोट को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
mptak - 01:59 PM • 11 Feb 2024
पीएम मोदी ने कहा- कर दिया बड़ा खेल
पिछले 10 वर्षों के दौरान हमारी सरकार आदिवासी समाज के उत्थान, गौरव और सम्मान के लिए समर्पित रही है. मध्य प्रदेश के झाबुआ में जनजातीय महासभा को संबोधित कर रहा हूं. लोगों को दी जड़ी-बूटी, पिछले तीन चुनावों को लेकर दे दी नई इस बार 370 वोट ज्यादा लाना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT