mptak
Search Icon

MP News: मोहन यादव सरकार का बड़ा ऐलान, मदिरा के बाद मांस बिक्री पर भी रहेगी पाबंदी, जानें क्यों?

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

Ram Mandir Pran Pratistha, Chhattisgarh news, Madhya Pradesh news, school news, college news,holiday on 22 january, mp news, Bhopal MP News, mohan yadav, mp government, madhya pradesh, mohan yadav, cm mohan yadav, मध्य प्रदेश,
Ram Mandir Pran Pratistha, Chhattisgarh news, Madhya Pradesh news, school news, college news,holiday on 22 january, mp news, Bhopal MP News, mohan yadav, mp government, madhya pradesh, mohan yadav, cm mohan yadav, मध्य प्रदेश,
social share
google news

Bhopal MP News: मोहन यादव सरकार ने एक दिन के लिए मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में मांस बिक्री पर पाबंदी लगा दी है. अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने ये बड़ा फैसला किया है. 22 जनवरी को ड्राई डे रखने के बाद प्रदेश सरकार (Mohan Yadav Government) ने इस दिन मांस-मछली की दुकानें भी बंद करने के आदेश जारी कर दिये हैं. यानी कि इस दिन प्रदेशभर में मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी.

मांस-मछली की दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) के कार्यक्रम को देखते हुए मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को सभी पशुवध गृह, मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आदेश जारी कर नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका और नगर परिषद को आज निर्देश जारी किए हैं.

मदिरा पर भी पाबंदी, स्कूलों की छुट्टी

देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खास उत्साह है. प्रदेशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मंत्रियों समेत तमाम नेता भाग ले रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए मोहन यादव सरकार 22 जनवरी को ड्राई डे रखने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. मदिरा की दुकानों पर रोक लगाने के बाद एमपी सरकार ने अब मांस की दुकानों के खुलने पर भी रोक लगा दी है और आदेश जारी किये हैं. इसके अलावा 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी रखने के भी आदेश जारी किए गए हैं.

खुले में मांस बिक्री पर लगाई थी रोक

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम मोहन यादव खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगा चुके हैं. सरकार ने इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई, जो गली-मोहल्लों या धार्मिक स्थलों के पास सड़क किनारे मांस, मछली और अंडों की दुकानें चलाते थे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के करीबी विधायक पर पुलिस ने दर्ज कर दी FIR, रातभर हंगामे के बाद BJP ने दर्ज कराया मामला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT