लाइव

Ram Mandir News LIVE: राम मंदिर को लेकर शंकराचार्य क्यों बोले- मैं नहीं चाहता मोदी का पतन हो

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

MP big news CM Mohan Yadav BJP Big Meeting, big gift Congress allegation live updates with breaking news
MP big news CM Mohan Yadav BJP Big Meeting, big gift Congress allegation live updates with breaking news
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:06 PM • 10 Jan 2024

    mptak

    mptak
  • 07:56 PM • 10 Jan 2024

    गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य ने भी जताया था गुस्सा

    इससे पहले गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने भी राम मंदिर को लेकर नाराजगी जताई थी और यहां तक कह दिया था कि पीएम मोदी मंदिर में जाएंगे, मूर्ति छुएंगे तो मैं वहां ताली बजाने थोड़ी न जाऊंगा.
  • ADVERTISEMENT

  • 07:55 PM • 10 Jan 2024

    शंकराचार्य ने कहा- चंपत राय का बयान समाज के बीच फूट डालने वाला

    इसलिए सलाह दे रहे हैं कि शास्त्र सम्मत कार्य करें. महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित सभी पदाधिकारियों के इस्तीफा की मांग की. उन्होंने कहा कि शंकराचार्यों का अपना कोई मंदिर नहीं होता है.
  • 07:55 PM • 10 Jan 2024

    शंकराचार्य की पूरी बातचीत इस वीडियो में सुनिए

    राम मंदिर के लिए जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज को नहीं मिला न्योता, इस सवाल पर शंकराचार्य ने कहा- मुझे नहीं पता न्योता क्यों नहीं मिला. शंकराचार्य ने बता दिया कि वह अयोध्या क्याें नहीं जाएंगे. उन्होंने अपनी नाराजगी पर कहा कि नाराज नहीं हैं. बल्कि हम बीजेपी से खुश हैं क्योंकि उन्होंने हिंदुओं को जगाया है. अब हिंदू जाग गया तो उसे बनाए रखने के लिए हमें मिलकर प्रयत्न करने होंगे. इसलिए कोई गलती न हो, इसलिए हम बोलते हैं.
  • 07:53 PM • 10 Jan 2024

    आधे अधूरे मंदिर में भगवान को स्थापित किया जाना न्यायोचित और धर्मसम्मत नहीं: शंकराचार्य

    ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आधे अधूरे मंदिर में भगवान को स्थापित किया जाना न्यायोचित और धर्म सम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी नहीं बल्कि हितैषी हैं.
  • 06:21 PM • 10 Jan 2024

    शंकराचार्य को नहीं मिला अयोध्या राम मंदिर का न्योता

    राम मंदिर के लिए जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज को नहीं मिला न्योता, इस सवाल पर शंकराचार्य ने कहा- मुझे नहीं पता न्योता क्यों नहीं मिला. शंकराचार्य ने बता दिया कि वह अयोध्या क्याें नहीं जाएंगे. साथ ही उन्होंने अपनी नाराजगी पर कहा कि हम तो खुश हैं, नाराज नहीं हैं. बल्कि हम बीजेपी से खुश हैं क्योंकि उन्होंने हिंदुओं को जगाया है.
  • ADVERTISEMENT

  • 05:29 PM • 10 Jan 2024

    Shivraj Singh Chouhan ने समझा दिया राम राज्य क्या है?

    पूर्व सीएम शिवराज सिंंह चौहान दो दिन के दौरे पर तेलंगाना में हैं. आज उनके दौरे का आखिरी दिन है. पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसके तहत वह तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां पर रामराज का अर्थ समझा दिया.
  • 05:27 PM • 10 Jan 2024

    यादवों को साधने का प्लान बना रही है बीजेपी

    वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा बताते हैं कि बिहार में आज भी यादवों के बड़े नेता लालू यादव ही हैं. आरजेडी और यूपी में समाजवादी पार्टी को यादवों की पार्टी ही माना जाता है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी और बिहार में इस मिथक को तोड़ना चाहती है कि यादवों की हितेषी पार्टी सिर्फ सपा और आरजेडी जैसे दल ही हैं. बीजेपी दिखाना चाहती है कि वह भी यादवों की हितेषी पार्टी है और इसलिए उन्होंने एक यादव को मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बनाया है.
  • 05:24 PM • 10 Jan 2024

    मोहन यादव हो रहे हैं और ज्यादा पॉवरफुल

    सीएम मोहन यादव का बिहार में बड़ा सम्मान होगा. यादव जाति का एक बड़ा कार्यक्रम बीजेपी ने बिहार में रखा है. कृष्ण भक्तों, गौपालकों के बीच भी सीएम मोहन यादव जाएंगे. राजनीतिक विश्लेषक इसे यादव वोटरों को साधने की कोशिश के तहत देख रहे हैं. सीएम मोहन यादव वहां कृष्ण भक्तों के साथ सभा को भी संबोधित करेंगे. मोहन यादव से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 05:22 PM • 10 Jan 2024

    CM Mohan Yadav: यादव वोट साधने का है बड़ा प्लान?

    CM Mohan Yadav: मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें लेकर प्रोग्रेसिव तरीके से सोच रहे हैं. सीएम मोहन यादव को पीएम मोदी ने अब एक ओर बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बनाया है. सीएम मोहन यादव को आगामी 18 जनवरी को बिहार भेजा जा रहा है. बिहार में यादव जाति का बड़ा वोट बैंक है जो अमूमन आरजेडी और जेडीयू जैसी क्षेत्रीय दलों को ही अधिक संख्या में वोट करता रहा है. लेकिन बिहार के यादव जाति के मतदाताओं को बीजेपी की तरफ मोड़ने की जिम्मेदारी बीजेपी ने सीएम मोहन यादव को दी है.
  • 04:21 PM • 10 Jan 2024

    मोहन यादव को मिल गई बड़ी जिम्मेदारी

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री बनने के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें लेकर पॉजिटिव हैं. इसलिए सीएम मोहन यादव को पीएम मोदी ने एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है और उन्हें आगामी 18 जनवरी को बिहार भेजा जा रहा है.
  • 04:18 PM • 10 Jan 2024

    Shivraj Singh Chouhan ने दिया भांजे-भांजियों को आशीर्वाद

    mptak
  • 04:10 PM • 10 Jan 2024

    Shivraj Singh Chouhan ने समझा दिया राम राज का मतलब

    पूर्व सीएम शिवराज सिंंह चौहान दो दिन के दौरे पर तेलंगाना में हैं. आज उनके दौरे का आखिरी दिन है. पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसके तहत वह तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां पर रामराज का अर्थ समझा दिया. उन्होंने कहा- अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बन गया है कोई सोचता नहीं था जब हम लोग कहते थे. रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे तो कई लोग कहते थे तारीख नहीं बताएंगे. अब तारीख भी पता है 22 जनवरी को मोदी जी के हाथों दिव्य और भव्य अयोध्या में बने मंदिर में भगवान रामलला विराजित होंगे रामराज आएगा. केवल मंदिर नहीं बन रहा है, राम राज भी आ रहा है और राम राज का मतलब है जनता को सुखी बनाने का काम करना.
  • 04:07 PM • 10 Jan 2024

    मामा शिवराज ने एक्स पर लिखा- ये रिश्ता दिल का है...

    जब बेटियों ने पूर्व सीएम को देखकर मामा-मामा चिल्लाने लगीं, इसके बाद मामा शिवराज नीचे आए और बेटियों के सिर पर प्यार से हाथ फेरा. उन्होंने एक्स पर लिखा- "ये रिश्ता दिल का है... तेलंगाना के भांजे-भांजियों को खूब प्यार और आशीर्वाद."
  • 02:23 PM • 10 Jan 2024

    स्कूल की बेटियों ने पूर्व सीएम को देख लगाए मामा-मामा के नारे

    पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता तेलंगाना में भी देखने को मिल रही है. यहां के वारंगल जिले के छोटे से गांव दामरा में भी मामा-मामा होने लगा. जब स्कूल की बेटियों ने मामा मामा के नारे लगाए तो शिवराज भी दंग रह गए. मामा शिवराज ने बेटियों को आशीर्वाद दिया खूब खुश रहो, खूब पढ़ो और आगे बढ़ो. बेटियों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री से कहा Thankyou mama ji.
  • 02:21 PM • 10 Jan 2024

    लाड़ली बहना के खाते में राशि जाने से खुश हुए Shivraj Singh Chouhan

    Ladli Bahna Yojna: शिवराज ने कहा- मेरे लिए सारी बहनें देवी का रूप हैं. महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है. अब लाडली बहने, लखपति बहने बने इसके अभियान में मैं जुटूंगा. मैं हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूं कि यह योजना निरंतर जारी रहेगी और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मां, बहन और बेटी के जन कल्याण में जुटी रहेगी.
  • 02:21 PM • 10 Jan 2024

    सीएम शिवराज ने कहा- बहनों को लखपति बनाने का संकल्प

    MP News: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को लखपति बनाने का संकल्प जारी रहेगा और उसके लिए हर संभव प्रयास करुंगा. बता दें कि मोहन यादव की सरकार आने के बाद लाड़ली बहना योजना पर संकट के बादल मंडरा रहे थे.
  • 02:06 PM • 10 Jan 2024

    पूर्व सीएम शिवराज ने दिया मोहन यादव को धन्यवाद

    लाड़ली बहनों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के फैसले के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा- आज 10 तारीख है... मध्य प्रदेश की मेरी लाडली बहनों, आज लाडली बहना दिवस है और आज ही आपके खाते में फिर 1250 रुपए आने वाले हैं.
  • 01:49 PM • 10 Jan 2024

    भारत एक ऐसा देश, जहां नारियों की होती है पूजा: CM मोहन यादव

    CM Mohan Yadav ने कहा- हमारा भारत एक ऐसा देश है, जहाँ नारियों को सदैव पूजा गया है... प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के जो प्रयास हो रहे हैं, इसके लिए मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से उनका वंदन एवं अभिनंदन करता हूं.
  • 01:49 PM • 10 Jan 2024

    भारत एक ऐसा देश, जहां नारियों की होती है पूजा: CM मोहन यादव

    CM Mohan Yadav ने कहा- हमारा भारत एक ऐसा देश है, जहाँ नारियों को सदैव पूजा गया है... प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के जो प्रयास हो रहे हैं, इसके लिए मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से उनका वंदन एवं अभिनंदन करता हूं.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT