MP में आम लोगों के बाद अब साइबर ठगों के निशाने पर IAS-IPS, 2 दिन में 6 कलेक्टर फ्रॉड के शिकार
ADVERTISEMENT
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इन साइबर ठगों का बोलबाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक ये साइबर ठग आम जनता को अपना शिकार बनाया करते थे. लेकिन, अब इन्होंने आम जनता के साथ साथ अधिकारियों और नेताओं को अपने जाल में फंसाने का काम शुरू कर दिया है. बीते दिनों कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के बाद अब तक प्रदेश के करीब आधा दर्जन कलेक्टर इन साइबर ठगों के निशाने पर आए हैं.
जानकारी के मुताबिक ये साइबर ठग फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ये जालसाज लोगों को व्हाट्सएप मैसेज कर पैसों की मांग कर रहा है. इसके साथ ही ये काम कराने की बात भी कह रहे हैं. साइबर ठग कलेक्टर की फोटो लगातार इस जालसाजी को अंजाम दे रहे हैं.
अब तक 6 जिलों के कलेक्टर के नाम से फर्जीवाड़ा
आपको बता दें कि अब तक प्रदेश के जबलपुर, धार, सिवनी, अलीराजपुर, उमरिया और शहडोल के कलेक्टरों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं. इन जालसाजों ने इस बार अलीराजपुर कलेक्टर के व्हाट्सएप अकाउंट को हेक कर लिया है. इसके साथ ही बीते दिनों इन जालसाजों ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम पर एक रिश्तेदार से 25000 रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. आपको बता दें बीते दो दिनों प्रदेश के 6 से अधिक कलेक्टर इस फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं.जिसकी खबर लगने पर कलेक्टर ने शिकायत की, इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
PWD मंत्री राकेश सिंह के नाम से ठगी की कोशिश
बीते दिनों कैबिनेट मंत्री मंत्री राकेश सिंह के नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और लोगों से रुपयों की मांग की गई. मंत्री राकेश सिंह को जैसे ही यह जानकारी मिली कि कोई अनजान शख्स उनकी फोटो इस्तेमाल कर फेसबुक आईडी बनाकर रुपयों की मांग कर रहा है. इसके बाद मंत्री राकेश सिंह ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस को दी. साइबर पुलिस ने ममले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: PWD मंत्री राकेश सिंह के नाम से ठगी की कोशिश, फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे, पुलिस में शिकायत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT