MP Weather: MP में भारी बारिश से हाहाकार, शाजापुर में 'सब कुछ डूबा', खरगोन में सड़क में बहने लगी नदी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. जगह-जगह पर जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं. विदिशा के संजय सागर बांध के दो गेट से पानी छोड़ा जा रहा है.

पानी-पानी हुआ शाजापुर शहर
पानी-पानी हुआ शाजापुर शहर
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी

point

लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. जगह-जगह पर जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं. विदिशा के संजय सागर बांध के दो गेट से पानी छोड़ा जा रहा है. तो वहीं उज्जैन में शिप्रा तट पर मंदिर का कुछ हिस्सा पानी में डूब गया है. इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बाढ़ की खबरें सामने आ रही हैं. इसी को देखते हु सीएम मोहन यादव ने खुद मोर्चा संभाल रखा है. बाढ़ को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. 

खरगोन में सड़कें जलमग्न

जानकारी के मुताबिक खरगोन में मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य मार्ग पर नदी जैसा मंजर नजर आ रहा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर तरबतर हो गया है. शहर के मुख्य मार्ग एमजी रोड और सराफा बाजार में नदी जैसा मंजर देखने को मिल रहा है. शहर के बिस्टान रोड तिराहे पर घुटने घुटने पानी हो गया है. लोगों का वाहन निकलना मुश्किल हो गया. जगह-जगह जल भरा होने से लोगों का खासी से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Raisen: मौत के बाद पार करना पड़ा सैलाब का समंदर...उफनती नदी के बीच से निकाली शवयात्रा

यह भी पढ़ें...

शाजापुर में अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

शाजापुर में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. रविवार रात को एक घंटे हुई जोरदार बारिश के चलते घरों और दुकानों में पानी भर गया है. घरों और दुकानों में भरे हुए पानी को निकालने की कवायद में लोग जुटे हुए हैं. शहर की सड़कों पर भी दो से तीन फीट पानी भर गया है. दो पहिया और चार पहिया वाहनों को पानी में से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. शहर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ऋतु बाफना और एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. 

लोगों के घरों में भरा पानी

प्रदेश के इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ जिलों में हालात बिगड़े हुए हैं. कई जिलों में बारिश तो कई जिलों में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग की माने तो सिवनी में अब तक 30.24 इंच, मंडला में 27.20 इंच, नर्मदापुरम में 24.58 इंज, छिंदवाड़ा में 24.13 इंच, रायसेन में 23.50 इंच, राजगढ़ में 22.86 इंच, बालाघाट में 21.91 इंच, सीहोर में 21.86 इंच, सागर में 20.81 इंच, विदिशा में 20.24 इंच बारिश दर्ज की गई है. कई जिलों में अभी बारिश का दौर जारी है. 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

मौसम विभाग ने आज मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार बड़वानी, नरसिंहपुर, जबलपुर और सिवनी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आज थोड़ी राहत देखने को मिलेगी और हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं.

इनपुट- उमेश रेवलिया, मनोज पुरोहित

ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, IMD ने 8 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट!

    follow on google news
    follow on whatsapp