MP Weather: सर्दियों की दस्तक से पहले शुरू हुआ बारिश का दौर, भिंड-मुरैना समेत इन जिलों में IMD का अलर्ट
ADVERTISEMENT
MP Weather Update: सर्दियों की दस्तक से पहले ही देशभर में कई जगहों पर बारिश (rain) का दौर शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के एक्टिव होने के चलते बारिश हो रही है. सोमवार को नर्मदापुरम, अशोकनगर, शाजापुर, खरगोन, दमोह और रीवा जिलों में बारिश दर्ज की गई. इसके बाद से ही प्रदेशभर में गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम ऐसा हुआ है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मध्य प्रदेश में 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक ऐसा वेदर बना रहेगा. वहीं इसके बाद 20 अक्टूबर से मौसम में ठंडा हो जाएगा और सर्दी का एहसास होने लगेगा.
ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ADVERTISEMENT
इन जिलों में होगी बारिश
मध्य प्रदेश में अक्टबर के महीने में बारिश देखने को मिल रही है. नए वेदर सिस्टम का सबसे ज्यादा असर पूर्वी और उत्तरी मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को नीमच, मुरैना, शाजापुर, भिंड, गुना, अशोकनगर, सीहोर, आगर, राजगढ़, बड़वानी, दक्षिण हरदा, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, देवास, सिवनी, कटनी, पन्ना, सतना, निवारी, दमोह, सीधी और रीवा जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें:MP Weather: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में छाये बादल; IMD ने जारी किया अलर्ट!
ADVERTISEMENT
बारिश से लुढ़क गया पारा
बारिश की वजह से पारा लुढ़कता हुआ दिखाई दे रहा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को भोपाल में पारा 2.9 डिग्री तक कम हो गया. सोमवार को राजधानी में पारा 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि बारिश शुरू होने से पहले भोपाल, ग्वालियर, खरगोन और दमोह समेत कई जगहों पर बुरा हाल था. फिलहाल बादल छाये हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में फिर शुरू होगा बारिश का दौर; जानें
ADVERTISEMENT