mptak
Search Icon

MP Weather: मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन जिलों के लिए किया ऑरेंज अलर्ट जारी

एमपी तक

ADVERTISEMENT

rain alert in madhya pradesh heavy rain alert meteorological department rain in september rain forecast weather of madhya pradesh weather update,
rain alert in madhya pradesh heavy rain alert meteorological department rain in september rain forecast weather of madhya pradesh weather update,
social share
google news

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. पिछले एक सप्ताह से भी अधिक से जारी बारिश के चलते प्रदेश भर में बारिश कोटा लगभग पूरा हो गया है. शुक्रवार देर शाम और शनिवार को हुई बारिश के कारण भोपाल रेड जोन से बाहर निकल चुका है, लेकिन अभी भी राजधानी में सामान्य से 19% कम बारिश हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का दौर थमा नहीं है, अभी प्रदेश में बारिश लगातार जारी रहेगी. झारखंड के पास चक्रवर्ती सिस्टम सक्रिय होने के कारण मानसून की द्रोणिका भी प्रदेश से होकर गुजर रही है. यही कारण है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने रविवार को भी भोपाल, इंदौर, जबलपुर नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

कैसा रहा शनिवार को मौसम का मिजाज

शनिवार का दिन प्रदेश के खास रहा है क्योंकि इस दिन प्रदेश ने औसम बारिश का आंकड़ा छू लिया है. मौसम में बदलाव के कारण हरदा, नर्मदापुरम, सिवनी सहित कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. तो वहीं भोपाल में 1.72 इंच, बैतूल में 0.95, शिवपुरी में 0.91 इंच बारिश हुई. इसके अलावा मलाजखंड, नौगांव, सिवनी, टीकमगढ़, दतिया, रतलाम, खंडवा, खजुराहो, नरसिंहपुर, दमोह, उज्जैन, छिंदवाड़ा और जबलपुर में भी कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसी को देखते हुये IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस ऑरेंज अलर्ट के तहत सीहोर, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदपुरम, खंडवा, बैतूल जिलों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही कुछ जिलों के हल्की या कहें तो सामान्य बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: BJP नेता प्रभात झा ने दिया सांसद रमेश विधूड़ी को लेकर बयान, जिसकी हो रही है बहुत चर्चा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT