mptak
Search Icon

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को किया परेशान, गेहूं-चने की फसल को भारी नुकसान

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Weather weather today weather tomorrow indore weather update guna shivpuri, gwalior, mp news, jyotiraditya sindhiya, mp news, mp breaking news
Weather weather today weather tomorrow indore weather update guna shivpuri, gwalior, mp news, jyotiraditya sindhiya, mp news, mp breaking news
social share
google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज के कारण किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, प्रदेश भर के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया. बेमौसम हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने खेतों में फसलें बिछा दी हैं और किसानों के आंसू निकल आए हैं. प्रदेश भर में सबसे ज्यादा ओलावृष्टि का असर शिवपुरी, गुना, असोकनगर सहित आसपास के इलाकों में देखने को मिला है.

ओले और बारिश से हुई तबाही के बाद किसानों का कहना है कि किसी ने बैंक से कर्ज लेकर तो किसी ने साहूकार से कर्ज लेकर लाखों रुपए की फसल बोई थी. ऐसे में वह फसल से आस लगाए बैठे थे, तो अब बेमौसम बारिश और ओलो ने उनकी फसलों को पूरी तरह से तवाह कर दिया है. किसान आंसू बहाने को मजबूर है, क्योंकि किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. ऐसे में वह सरकार से ही मुआवजे की आस है.

Weather weather today weather tomorrow indore weather update guna shivpuri, gwalior, mp news, jyotiraditya sindhiya, mp news, mp breaking news

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव हारे हुए उम्मीदवारों को बीजेपी ने दिया लोकसभा का टिकट, अब साधने होंगे विरोध के स्वर

सिंधिया ने दिए सर्वे के आदेश

क्षेत्र में अचानक हुई ओलावृष्टि के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा “गुना, अशोकनगर और शिवपुरी ज़िलों के ग्रामीण क्षेत्रों मे ओलावृष्टि की सूचना मिली है. विपत्ति की घड़ी मे मेरे तीनों ज़िलों के परिवारजनों के साथ खड़ा हूँ. इस संबंध में मैने प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि क्षतिग्रस्त फसलों का जल्द सर्वे कर प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की जाये.

ADVERTISEMENT

मौसम में देखने को मिला बदलाव

अचानक मौसम बदलने से प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टि से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अचानक इस ओलावृष्टि से न्यूनतम तापमान गिर गया और ठंड बढ़ गई. मौसम में आए इस बदलाव के बीच दोबारा से ठंड का एहसास लोगों को होने लगा है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. इससे पहले दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई थी लेकिन अब ओलावृष्टि और बारिश के बाद ओले गिरने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: जिस सीट से सिंधिया को बीजेपी ने दिया है लोकसभा का टिकट, वहां आज 8 घंटे बिताएंगे राहुल गांधी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT