‘जुगाड़’ पर नवाज ने सुनाया ये किस्सा, जोगीरा सारा रा रा.. में कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे
ADVERTISEMENT
Indore News: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की नई फिल्म जोगीरा सारा रा रा का ट्रेलर का दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था. दरअसल एक्टर की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ‘जोगीरा सारा रा रा’ 26 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
‘जोगीरा सारा रा रा’ फिल्म की स्टार कास्ट नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नेहा शर्मा, अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर के मल्हार मेगा मॅाल पहुंचे. यहां दर्शक दोनों ही कलाकारों की झलक पाने के लिए उनका बेसब्री से इंतजार करते नजर आए. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा और जोगीरा सारा रा रा फिल्म की टीम ने प्रशंसकों को भी निराश नहीं किया और अपने प्रशंसकों के साथ खूब मस्ती और कॅामेडी भी की.
इस दौरान फैंस के बीच उनकी फिल्म जुगाड़ की काफी चर्चा हुई. इस फिल्म में नए जुगाड़ लगाए जाने को लेकर फैंस ने सवाल पूछे तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- ‘बिना जुगाड़ के दुनिया नहीं चलती है. जब मैं इंदौर पहुंचा तो जूते में स्क्रैच आ गया था. फिर जुगाड़ करके ही आप लोगों के पास आज आया हूं.’
कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाज
26 मई को रिलीज होने वाली यह फिल्म एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने-अपने परिवारों के दबाव के बावजूद किसी बंधन में नहीं बंधने के तैयार नहीं है. फिल्म के बारे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि “‘जोगीरा सारा रा रा’ यह वास्तव में मेरे लिए बहुत अलग फिल्म है. मैं आमतौर पर अपने रंग की वजह से डार्क फिल्मों के लिए जाना जाता हूं. ‘जोगीरा सारा रा रा’ फिल्म में कैरेक्टर का नाम जोगी प्रताप है. यह फिल्म बहुत हल्की-फुल्की और मनोरंजक है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENT
नेहा शर्मा ने कहा कि ‘जोगीरा सारा रा रा’ फिल्म की पूरी शूटिंग मेरे लिए सुखद यात्रा की तरह रही है. इसमें हर वक्त नए शूटिंग लोकेशन के साथ हमारी पूरी टीम ने काफी एंजॅाय किया है. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं.
कॉमेडी से भरपूर है ‘जोगीरा सारा रा रा’ का टीजर
फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बहुत ही अलग अंदाज में दिख रहे हैं. वहीं नेहा शर्मा भी ट्रेलर में अपना जलवा दिखाती हुई दिख रही हैं. नवाज की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का टीजर कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म में नवाज एक जुगाडू के रोल में हैं और उनके कैरेक्टर का नाम जोगी प्रताप है. टीजर की शुरुआत होते ही नवाज कहते नजर आते हैं… जोगी का जुगाड़ कभी फेल नहीं होता. इसके बाद नेहा शर्मा आती हैं और कहती हैं… क्या जुगाड़ करोगे तुम तुम्हारे सारे जुगाड़ फेल हैं.
ADVERTISEMENT
ओवर ऑल टीजर से साफ लग रहा है कि नवाज की ये कॉमेडी फिल्म धमाल मचाने वाली है. नेहा शर्मा काफी चंचल लड़की के रोल में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि नेहा शर्मा नवाजुद्दीन से शादी करने के लिए पीछे पड़ी है, जबकि नवाजुद्दीन उतना ही पीछे हट रहे हैं.
ADVERTISEMENT
फिल्म की स्टारकास्ट
कुशन नंदी के द्वारा डायरेक्टर ‘जोगीरा सारा रा रा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी’जोगी प्रताप’ के रोल में जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. इसके साथ नेहा शर्मा ‘डिंपल’ के किरदार में दिखेंगी. इन दोनों के अलावा फिल्म में संजय मिश्रा और महाअक्षय चक्रवर्ती, जरीना वहाब भी अपने काम दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं. संगीत तनिष्क बागची, मीत ब्रदर्स और हितेश मोदार का है.
ADVERTISEMENT