MP में पत्रकारिता की दशा और दिशा तय करने वाले पद्मश्री अभय छजलानी का निधन, जानें उनके बारे में

ADVERTISEMENT

mp news Abhay Chhajlani passed away Padmashree Abhay Chhajlani Indore News hindi journalism mp journalism
mp news Abhay Chhajlani passed away Padmashree Abhay Chhajlani Indore News hindi journalism mp journalism
social share
google news

MP NEWS: मध्यप्रदेश और हिंदी की पत्रकारिता की दशा और दिशा तय करने वाले पद्मश्री अभय छजलानी का गुरुवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. 88 साल की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजे इंदौर के पंचकुइया मुक्तिधाम में किया जाएगा. उनके निधन पर पत्रकारिता, राजनीति, समाजसेवा, खेल आदि क्षेत्रों के विद्वानों ने शोक प्रकट किया है. पद्मश्री अभय छजलानी के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ दोनों ने ही ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.

वरिष्ठ पत्रकार अभय छजलानी का जन्म 4 अगस्त 1934 को इंदौर में हुआ था. उन्होंने 1955 में पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश किया. लंबे अरसे तक नईदुनिया अखबार के प्रधान संपादक रहे. वर्ष 1965 में उन्होंने थॉम्सन फाउंडेशन, कार्डिफ (यूके) से स्नातक की उपाधि ली. अभय छजलानी को शहर के कई प्रमुख मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए जाना जाता था.

नईदुनिया अखबार के जरिए उन्होंने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को कई नामचीन पत्रकार-संपादक दिए. अपने मीडिया संस्थान के जरिए उन्होंने हिंदी पत्रकारिता को ऊंचाई पर ले जाने में अपना प्रमुख योगदान दिया था. उनकी रूचि खेलों में भी रही और वह मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष भी रहे.

ADVERTISEMENT

ये उपलब्धियां पद्मश्री अभय छजलानी के नाम रहीं
इंदौर में इंडोर स्टेडियम अभय प्रशाल स्थापित करने में योगदान दिया. दिल्ली में 1998 में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया. अभय छजलानी भारतीय भाषाई समाचार पत्रों के शीर्ष संगठन इलना के तीन बार अध्यक्ष रहे. इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी (आईएनएस) के 2000 में उपाध्यक्ष और 2002 में अध्यक्ष रहे. 2004 में भारतीय प्रेस परिषद के लिए मनोनीत किए गए. सोवियत संघ, जर्मनी, फ्रांस, जॉर्डन, यूगोस्लाविया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, इंडोनेशिया, तुर्की, स्पेन, चीन आदि देशों की यात्राएं कीं. पत्रकारिता में विशेष योगदान के लिए उन्हें वर्ष 1997 में जायन्ट्स इंटरनेशनल पुरस्कार तथा इंदिरा गाँधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार मिला था. इसके अलावा भी उनके नाम कई सारी अन्य उपलब्धियां भी रहीं. लेकिन उनको सबसे अधिक पहचाना जाता है मध्यप्रदेश का नाम देश की पत्रकारिता में उसके सर्वाेच्च शिखर पर ले जाने के लिए. उनके निधन पर मध्यप्रदेश की कई हस्तियां लगातार अपनी श्रद्धांजलि दे रही हैं.

ADVERTISEMENT

सीएम शिवराज और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘वरिष्ठ पत्रकार, पद्मश्री अभय छजलानी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. आपका अवसान पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं’. इससे पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘पत्रकारिता जगत की विशिष्ट पहचान पद्मश्री अभय छजलानी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. मैं दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. हिन्दी पत्रकारिता के आधार स्तंभ छजलानी जी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे’. “भावपूर्ण नमन”.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT