रानी दुर्गावती की बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य, गौरव यात्रा में शामिल हाेंगे PM मोदी

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Rani Durgawati, pm modi, amit shah, mp news
Rani Durgawati, pm modi, amit shah, mp news
social share
google news

Rani Durgawati Gaurav Yatra: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 6 दिवसीय गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद PM नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में गौरव यात्रा का समापन करेंगे. रानी दुर्गावती की गौरव यात्रा 5 विभिन्न जिलों बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह के सिंगरामपुर, उप्र के कलिंजर फोर्ट, सीधी के धौहनी से 22 जून को प्रारंभ होकर 27 जून को शहडोल पहुंचेगी.

रानी दुर्गावती ने गोंडवाना राज्य की शासक बनकर 15 सालों तक वीरतापूर्वक शासन किया था. उन्होंने अपने शासनकाल में लगभग 50 से ज्यादा युद्ध लड़े और दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए. रानी दुर्गावती ने 3 बार मुगलों को भी हराया. उनका पूरा जीवन कुशल शासक और वीर योद्धा के रूप में इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में वर्णित है. भारतीय इतिहास में वीर महिलाओं में गिनी जाने वाली रानी दुर्गावती एक वीर, निडर और बहुत साहसी योद्धा थीं.

रानी दुर्गावती ने अपनी अंतिम सांस तक मुगलों के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी. उनके बलिदान की स्मृति में एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. उसी कड़ी में 6 दिवसीय गौरव यात्रा में उनके शौर्य और वीरता पर आधारित कार्यक्रम होंगे.

ADVERTISEMENT

कालिंजर में हुआ था रानी दुर्गावती का जन्म
रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को कलिंजर बांदा में प्रसिद्ध चंदेल सम्राट कीरत राय के परिवार में हुआ था. इनका विवाह सन् 1542 में गोंडवाना शासक संग्राम शाह के पुत्र दलपत शाह से हुआ था. रानी दुर्गावती अपने पति की मृत्यु के बाद गोंडवाना राज्य की उत्तराधिकारी बनी. रानी दुर्गावती ने साहस और बहादुरी के साथ दुश्मनों को सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनकी स्मृति में जबलपुर और मंडला के बीच स्थित बरेला में उनकी समाधि पर स्मारक बनाया गया है.

रानी दुर्गावती के सम्मान में प्रदेश सरकार द्वारा 1983 में जबलपुर के विश्वविद्यालय का नाम “रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय” कर दिया गया. भारत सरकार ने 24 जून 1988 में उनके बलिदान दिवस पर उनके नाम पर डाक टिकट जारी किया गया.

ADVERTISEMENT

गौरव यात्रा का ये रहेगा रूट
गौरव यात्रा की शुरुआत बालाघाट से होगी और यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए 27 जून को शहडोल पहुंचेगी. छिंदवाड़ा से गौरव यात्रा चौरई, सिवनी, क्योलारी, लखनादौन, मंडला, शहपुरा, उमरिया, पाली मानपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी. सिंगरामपुर (जबेरा दमोह) से गौरव यात्रा जबेरा, मझोली (पाटन), सिहोरा शहर, जबलपुर शहर, बरगी समाधि (पनागर विधानसभा) कुंडम (सीहोरा विधानसभा), शहपुरा (डिंडौरी जिला), बिरसिंगपुर पाली होते हुए शहडोल पहुंचेगी.

ADVERTISEMENT

कलिंजर फोर्ट (उप्र) जन्म स्थान से कलिंजर, अजयगढ़, पवई, बडवारा, विजयरावगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी. सीधी की धौहनी से कुसमी, ब्यौहारी, जय सिंह नगर होते हुए शहडोल पहुंचेगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT