मप्र में कड़ाके की ठंड, ग्वालियर-चंबल सहित 15 जिलों में 20 जनवरी तक शीतलहर !
ADVERTISEMENT
MP Weather News: उत्तरी राज्यों से आने वाली बर्फ़ीली हवाओं से मध्यप्रदेश ठिठुर रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड बनी रहेगी. सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के 15 जिलों में रहेगा. इन जिलों में 20 जनवरी तक शीतलहर का असर रहेगा.
मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि 15 जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ ही सर्द हवाएं भी आपको ठिठुरने को मजबूर कर देंगी. मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते ज़बरदस्त बर्फबारी हो रही है और इसके चलते वहां से आने वाली हवाओं ने कंपकपी बढ़ा दी है जिसका असर अगले 3-4 दिनों तक बना रहेगा. इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल संभाग में देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
इन शहरों में दिख रहा है ठंड का असर
मध्यप्रदेश में 2 डिग्री के साथ छतरपुर का नौगांव सबसे ठंडा रहा है. राजगढ़ जिले में रात्रि का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. घना कोहरा और तेज सर्दी होने के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. जगह-जगह अलाव का सहारा लिया जा रहा है. इसके अलावा छतरपुर, ग्वालियर, दतिया, उमरिया, रतलाम, रायसेन, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, धार, इंदौर, जबलपुर सहित 15 जिलों में कोहरा, पाला और शीतलहर का असर 20 जनवरी तक रहेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT