लाइव
Madhya Pradesh LIVE: पीसीसी चीफ की कुर्सी संभालते ही बदले जीतू पटवारी के तेवर, सरकार को चेताया
ADVERTISEMENT
jitu patwari, pcc chief jitu patwari, shivraj singh chouhan, mohan yadav mp new cm madhya pradesh new cm mp new chief minister mohan yadav mp cm shivraj singh chauhan ex cm mp
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:30 PM • 19 Dec 2023
mptak
mptak - 09:21 PM • 19 Dec 2023
अगर बीजेपी ने वादे नहीं पूरे किए तो फिर हम वो करेंगे...
जीतू पटवारी ने कहा- हम पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का मेनिफेस्टो लेकर जाएंगे और उनसे मेनिफेस्टो पूरा करने का दबाव बनाएंगे. अगर बीजेपी मेनिफेस्टो के वादे जल्द पूरा नहीं करती तो भोपाल में 2 लाख लोगों की विशाल रैली करके उन पर वचन पूरा करने के दबाव डाला जाएगा. हम सबको लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगना है. - 08:37 PM • 19 Dec 2023
नए पीसीसी चीफ के स्वागत में भोपाल में लगा जाम
पीसीसी चीफ बने जीतू पटवारी के स्वागत में पूरे भोपाल में कांग्रेसियों का जबरदस्त उत्साह देखने काे मिला. स्वागत में इतनी भीड़ एकत्र हो गई कि भोपाल में जाम लग गया. - 08:37 PM • 19 Dec 2023
पीसीसी चीफ का संभाला कार्यभार
जीतू पटवारी भोपाल पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में वह पीसीसी चीफ का कार्यभार संभाल लिया. - 07:30 PM • 19 Dec 2023
नेहरू की तस्वीर को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने प्रोटेम स्पीकर से कर दी ये मांग
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर लगाये जाना हर्ष का विषय है. मेरा माननीय प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव जी से अनुरोध है की डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर के साथ-साथ पंडित नेहरू जी की तस्वीर को भी उसी जगह साथ-साथ लगाया जाना सुनिश्चित करें. - 07:14 PM • 19 Dec 2023
जीतू पटवारी ने कहा- 3 हजार का वादा निभाना पड़ेगा
जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की गद्दी संभालते ही नए सीएम को चेतावनी दे दी है. हमारे शिवराज भैया ने लाड़ली बहनों से 3 हज़ार का वादा किया, अब वो तो हैं नहीं, लेकिन जीतू भैया आ गया है, जो सीएम अब आ गया है, उनको मज़बूर करने के लिए कि 3 हज़ार देने पड़ेंगे. - 06:21 PM • 19 Dec 2023
जीतू पटवारी का काफिला पहुंचा भोपाल, हजारों लोग शामिल
उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद उज्जैन से निकला नए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का काफिला अब जाकर भोपाल पहुंचा है. - 04:52 PM • 19 Dec 2023
बाप पार्टी के इकलौते विधायक ने लोकसभा जीतने को लेकर ये क्या कह दिया
मध्य प्रदेश में भारत आदिवासी पार्टी के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बयान दिया है कि रतलाम लोकसभा में पार्टी को जिताने के लिए तंत्र-मंत्र और जादू मंत्र का सहारा लेना पड़े तो वो लेंगे पर रतलाम से आदिवासी समाज का विधायक जिताकर लोकसभा भेजेंगे. - 04:35 PM • 19 Dec 2023
नए सीएम मोहन यादव को लेकर पहली बार बोले शिवराज
मध्य प्रदेश में सीएम पद से हटने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार सीएम मोहन यादव को लेकर बयान दिया है. इससे साफ है कि कहीं न कहीं उनके दिल में कसक आज भी बाकी है, कि वह फिर से प्रदेश के सीएम क्यों नहीं बन सके. हालांकि उन्होंने खुले दिल से मोहन यादव की तारीफ की और बड़ी उम्मीद भी लगाई है. मोहन यादव को लेकर पूर्व सीएम ने दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें - 04:30 PM • 19 Dec 2023
मंत्रिमंडल विस्तार पर क्या बोले शिवराज?
मध्य प्रदेश में एक तरफ शिवराज के राजनीतिक भविष्य तो वहीं दूसरी तरफ मेाहन केबिनेट विस्तार को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पाई है. सूत्र बताते हैं कि जातिगत समीकरण न बैठ पाने के कारण अभी तक नामों पर मुहर नहीं लग पाई है. तो वहीं जब शिवराज सिंह चौहान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवाल टालते हुए कहा कि ये तो पार्टी तय करेगी. - 04:21 PM • 19 Dec 2023
मोहन यादव को लेकर पहली बार बोले- पूर्व सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश में सीएम पद से हटने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार सीएम मोहन यादव को यादव को लेकर बयान दिया है. इस बयान से साफ है कि कहीं न कहीं उनके दिल में कसक बाकी है कि वह फिर से प्रदेश के सीएम क्यों नहीं बन सके. हालांकि उन्होंने खुले दिल से मोहन यादव की तारीफ की और बड़ी उम्मीद भी लगाई है. आगे जानिए कि आखिर वह कौन सी बात है, जिसे लेकर पूर्व सीएम में खुलकर बात की.. - 04:06 PM • 19 Dec 2023
जीतू पटवारी का बुलडोजर से किया गया स्वागत
कांग्रेस के नए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का स्वागत देवास में कांग्रेस के लोगों ने बुलडोजर से किया है. - 04:03 PM • 19 Dec 2023
डिप्टी सीएम बोले- कांग्रेस को अंबेडकर की तस्वीर लगाने का स्वागत करना चाहिए
मध्य प्रदेश विधानसभा में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाए जाने पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, "कांग्रेस को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए और उनको डॉ. अंबेडकर जी की तस्वीर लगाने का स्वागत करना चाहिए. सचिवालय निश्चित रूप से पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को उचित जगह पर लगाने का काम करेगा." - 03:49 PM • 19 Dec 2023
विधानसभा से तस्वीर हटाने पर मचे बवाल के बाद प्रोटेम स्पीकर ने दिया जवाब
एमपी विधानसभा में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाने पर प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव का बयान, "...यह सब पिछले कार्यकाल के दौरान हुआ...पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और बीआर अंबेडकर सर्वोच्च नेता हैं, सभी के लिए समान सम्मान है." .विधानसभा सचिवालय में इस संबंध में एक विशेष समिति है और वह जो भी निर्णय लेगी उसका पालन किया जाएगा. - 03:03 PM • 19 Dec 2023
मोहन कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम शिवराज ने कह दी बड़ी बात
सीएम शिवराज ने नड्डा से मिलने के बाद बताया कि मंत्रिमंडल के गठन के संबंध में भी उनके साथ चर्चा हुई है. सलाह मशवरा हुआ है. क्योंकि मध्य प्रदेश में भी मंत्रिमंडल का गठन होना है. आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी जो वह भूमिका तय करेंगे. उसे पर मैं काम करूंगा एक मेरा मिशन है. - 02:57 PM • 19 Dec 2023
हुकुमचंद मिल के मजदूरों के लिए बड़ी राहत वाली खबर
इंदौर की प्रसिद्ध हुकुमचंद मिल के मजदूरों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है, सरकार की तरफ से उनके लिए अच्छी और राहत देने वाली खबर आई है. सालों से बंद पड़ी हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका बकाया पैसा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मजदूरों हित में बड़ा फैसला करते हुए 464 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है, जिसे मजदूरों की बकाया राशि के तौर पर दी जाएगी. हुकुमचंद मिल को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला यहां पढ़ें - 02:42 PM • 19 Dec 2023
जीतू पटवारी के काफिले को लेकर बीजेपी ले रही चुटकी
जीतू पटवारी के काफिले को लेकर बीजेपी ले रही है चुटकी. - 02:39 PM • 19 Dec 2023
जीतू पटवारी ने भगवान महाकाल के दर्शन कर की खास पूजा
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज महाकाल दर्शन किए. वे अपना पदभार ग्रहण करने के पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे और मंदिर पहुंचकर उन्होंने गर्भ ग्रह के बाहर से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन विधि विधान से किया. दर्शन करने के दौरान वे सोला पहने हुए नजर आए. उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. - 02:14 PM • 19 Dec 2023
शिवराज ने नड्डा से मिलने के बाद बड़ा इशारा कर दिया
कुर्सी जाने के बाद जब भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मर जाना पसंद करूंगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि पार्टी उन्हें जो कहेगी, वही करेंगे. नड्डा से मुलाकात में क्या हुई बात, पढ़ें पूरी खबर - 01:52 PM • 19 Dec 2023
क्या केंद्र में कोई भूमिका निभाएंगे शिवराज
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात पर कहा, "एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, वह काम मैं करूंगा, मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT