पत्नी की मोहब्बत को जिंदा रखने के लिए टीचर पति ने किया ऐसा काम, हर कोई दे रहा दुआएं

लोकेश चौरसिया

ADVERTISEMENT

Teacher husband did such a thing to keep wife's love alive, everyone is giving blessings
Teacher husband did such a thing to keep wife's love alive, everyone is giving blessings
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक सुखद खबर सामने आई है. जहां पर एक टीचर पति ने अपनी पत्नी की मोहब्बत को जिंदा रखने के लिए ऐसा काम किया कि हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है. पति ने अपनी अब तक की कमाई धनराशि से  राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर बनवाया है. इस मंदिर के निर्माण में शिक्षक पति ने 30 साल में कमाई करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर डाले. शिक्षक पति ने कहा कि उसने राधा-कृष्ण का मंदिर बनवाने में अब तक कमाई अपनी संपत्ति अर्पित कर दी है.

छतरपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ बीपी चंसोरिया की पत्नी का निधन 30 नवंबर 2016 को हो गया था. बीपी चंसोरिया ने अपनी पत्नी की स्मृति में मोहब्बत की मिसाल पेश करते हुए तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत से राधा कृष्ण मंदिर बनवा डाला. बीपी चंसोरिया ने जानकारी देते हुए बताया की स्वयं की प्रेरणा से भगवान राधा कृष्ण के भव्य और दिव्य मंदिर बनवाने का निर्णय लिया. जिसका भूमिपूजन 13 मई 2017 को नरसिंह धाम मंदिर परिसर में किया गया.

फोटो- एमपी तक

आखिर वह घड़ी आ गई, जब मंदिर का होगा उद्घाटन
टीचर चंसोरिया आज वह शुभ घड़ी आ गई जिसमें भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. 23 मई से 27 मई तक वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा. 25 मई से 29 मई तक प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ पंडित श्री गंगाधर पाठक आचार्य द्वारा कराया जाएगा. प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमाओं का नगर भ्रमण 28 मई को नरसिंह मंदिर से छत्रसाल चौराहा होते हुए बस स्टैंड चौक बाजार महल रोड होते हुए पुनः नरसिंह मंदिर परिसर तक होगा.

ADVERTISEMENT

प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 29 मई को आयोजित किया गया है. वहीं विशाल भंडारा 30 मई को आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भक्तजनों के शामिल होने की उम्मीद है. बता दें हैं कि राधा कृष्ण का मंदिर जयपुर राजस्थान के कलाकारों द्वारा निर्माण कार्य किया गया है जोकि अपने आप में अद्भुत भव्य और दिव्य है. इस आयोजन को लेकर शिक्षक बीपी चंसोरिया ने समस्त धर्म प्रेमी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें: नदी में बहकर आई थी मूर्ति, राजा को स्वप्न आया तो बना दिया मंदिर, जानिए प्राचीन शनिदेव मंदिर की कहानी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT