सतपुड़ा में बच्चों के साथ अटखेलियां करती दिखी बाघिन, वायरल हुआ खूबसूरत वीडियो
ADVERTISEMENT
Tiger Viral Video: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एक बार फिर सुर्खियों में है. कभी लाड़- कभी प्यार और कभी दुलार करती बाघिन एक बार फिर पर्यटकों के कमरे में कैद हुई है. यह रोमांचित करने वाला नजारा नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpuda Tiger Reserve) के बोरी रेंज के जंगलों का है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो उठे, जब पर्यटकों को टाइगर का एक खुशहाल परिवार दिखाई दिया. पर्यटकों ने इस खूबसूरत और सुकून देने वाले नजारे को कैमरे में कैद कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर पर ट्राले के नीचे बैठा तेंदुआ, दहशत में आए लोग, Video वायरल
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
बाघिन का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में बाघिन तीन बच्चों के साथ दिखाई दे रही है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया कि वीडियो में बाघिन तीन बच्चों के साथ देखी गई है. वीडियो करीबन 2 मिनट का है. वीडियो में बाघिन एक बच्चे को लाड़ कर रही है तो 2 बच्चे अटखेलियां कर मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. पर्यटकों को बाघिन का बच्चो संग दीदार प्रकृति प्रेमियों को सुकून देने वाला है. वहीं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बेहतर वन प्रबंधन का साक्षी भी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: वोटिंग के अगले दिन पत्नी साधना संग गुरु जी की शरण में CM शिवराज, कराई ‘गुप्त पूजा’
सतपुड़ा में टूरिस्ट स्पॉट
सतपुड़ा पर्वत की वादियों में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अक्सर सुर्खियों में रहता है. चूरना और मढ़ई ये इसी टाइगर रिजर्व के अंदर स्थित टूरिस्ट स्पॉट हैं, जो तवा नदी के किनारे पर बसे हुए हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ प्रेमियों का जमवड़ा लगा रहता है. यहां जंगल सफारी की जाती है.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!
ADVERTISEMENT