MP NEWS: उमा भारती आखिरकार डेढ़ साल बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से खुश हो ही गईं. उमा भारती की इस खुशी की वजह बनी है, मध्यप्रदेश सरकार की नई शराब नीति, जिसकी घोषणा शिवराज कैबिनेट ने बीती रात की थी. नई शराब नीति का अध्ययन करने के बाद उमा भारती ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और एक के बाद एक कई ट्वीट करके नई शराब नीति से अपनी सहमति जता दी और शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ कर दी. उमा भारती की इस प्रतिक्रिया के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान राहत की सांस लेंगे. आपको बता दें कि उमा भारती ने पिछले डेढ़ साल से मध्यप्रदेश सरकार की शराब नीतियों को लेकर आंदोलन चला रखा था.
उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘मुख्यमंत्री शिवराज का आभार. शिवराज ने बतौर बड़े भाई यह फैसला लेकर मुझे संतोष दिया. मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की कल सायंकाल हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है. इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों खासकर के महिलाओं की तरफ से अभिनंदन है’.
उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘शराब की दुकान के सामने बैठकर शराब पीने का पूर्णतया: निषेध हो गया है. पूरे प्रदेश के अहाते बंद करने का निर्णय एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर सजा के प्रावधान इस नीति के वह विशेष अंग हैं जो शराब नीति के लिए मध्यप्रदेश को मॉडल स्टेट बना रहे हैं’.
शराब नीति को लेकर उमा भारती ने फिर साधा शिवराज सरकार पर निशाना, ट्विटर पर दिखाए तीखे तेवर
पहली बार सीएम शिवराज सिंह चौहान की उमा भारती ने की जमकर तारीफ
उमा भारती ने अपने ट्वीट में बताया कि ‘शिवराज सिंह ने अपनी सरकार के इरादे स्पष्ट कर दिए कि जनहित हमारे लिए सर्वोपरि है. इस शराब नीति का यह बिंदु बहुत महत्वपूर्ण है कि जिन शराब की दुकानों के लिए भारी जन विरोध हुआ है उनकी नीलामी ही नहीं होगी. इसलिए जब नई शराब नीति का क्रियान्वयन होगा तो सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तथा पुलिस एवं प्रशासन को बहुत सजग रहना होगा. मुख्यमंत्री जी ने अपनी वचनबद्धता पूरी की, अब आपको अपना कर्तव्य पूरा करना है. इस शराब नीति से मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है. मुझे विश्वास है कि शिवराज जी द्वारा घोषित की गई नई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल नीति बन जाएगी’
1 मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की कल सायंकाल हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है, इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों खासकर के महिलाओं की तरफ से अभिनंदन।@ChouhanShivraj
— Uma Bharti (@umasribharti) February 20, 2023
अब उमा भारती शुरू करेंगी नया आंदोलन!
डेढ़ साल से मध्यप्रदेश सरकार की शराब नीति के खिलाफ उमा भारती जो आंदोलन चला रही थीं. उसे बंद कर अब वे एक नया आंदोलन शुरू करने जा रही हैं. जिसे शराबबंदी आंदोलन की अगली कड़ी कहा जा रहा है. उमा भारती ने इसका जिक्र भी अपने ट्वीट में किया. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि ‘मध्यप्रदेश पहले से ही गौ वंश पर आधारित ऑर्गेनिक खेती में बहुत आगे बढ़ चुका है. अब “शराब छोड़ो दूध पियो” अभियान को हम और सशक्त करके सरकार का सहयोग करेंगे’. यानी उमा भारती अब जन-जन के बीच जाकर जो लोग शराब पीते हैं, उनको शराब छोड़कर दूध पीने के लिए प्रेरित करने आंदोलन चलाएंगी. राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि उमा भारती की इन प्रतिक्रियाओं के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब राहत की सांस ली है. क्योंकि उमा भारती के आंदोलन के कारण कई बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनसे खरी-खोटी सुनने को मिल रही थी और उनकी सरकार के लिए कई बार असहज स्थिति भी उमा भारती ने पैदा कर दी थी.
1 Comment
Comments are closed.