Exclusive Interview: विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद सामने आयी MP की महिला रेसलर, किया चौंकाने वाला खुलासा
ADVERTISEMENT
Olympic Games Paris 2024: विनेश फोगाट ने डिस्क्वालीफाई होने के बाद मध्य प्रदेश की रेसलर शिवानी ने इस मामले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. रेसलर शिवानी भी पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के लिए महिला कैटेगरी में दावेदार थीं, लेकिन भारत ने विनेश फोगाट को भेजा.
Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक खेल में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया, ये मामला लगातार सुर्खियों में है. विनेश फोगाट ने डिस्क्वालिफाई होने के बाद मध्य प्रदेश की रेसलर शिवानी ने इस मामले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
कौन हैं रेसलर शिवानी?
रेसलर शिवानी भी पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के लिए महिला कैटेगरी में दावेदार थीं, लेकिन भारत ने विनेश फोगाट को भेजा. शिवानी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आती हैं. शिवानी एमपी की पहली ऐसी लड़की हैं, जिसने नेशनल गेम्स में गोल्ड दिया और एक नहीं बैक टू बैक. इसके साथ ही नेशनल्स में सीनियर नेशनल में 2001 के बाद 2021 में पहला गोल्ड शिवानी ने ही दिया था और उस के बाद लगातार कई गोल्ड हासिल किए.
MPtak ने रेसलर शिवानी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार, कुश्ती में हरियाणा लॉबी जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी और कई चौंकाने वाले खुलासे किए. विनेश के डिस्क्लीफाई होने के बाद उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
MPTak और रेसलर शिवानी के बीच बातचीत
MPTak: हरियाणा लॉबी क्या आपको वाकई लगता है कि काम करती है? क्या एक वह वजह भी रही कि आपका पेरिस ओलंपिक में जाने का सपना दरकिनार हो गया?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शिवानी ने बताया कि जाहिर तौर पर उनका सपना अधूरा रह गया है. उन्होंने हरियाणा को लेकर कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हरियाणा कुश्ती का गढ़ है. और मैंने काफी लेट स्पोर्ट शुरू किया था. हरियाणा में जब बच्चे 2-4 साल के हाते हैं, तभी से ही प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं. मैं मध्य प्रदेश के जिस हिस्से से आती हूं. वहां स्पोर्टस को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता है. सरकार की भी कोई खास मदद नहीं मिलती है. न ही प्रदेश में कोई प्रैक्टिस सेंटर है. न ही कोई कोचिंग सेंटर है. हरियाणा के मुकाबले प्रदेश में न के बराबर सुविधाएं हैं.
शिवानी आगे बताती हैं कि यही मुख्य कारण है कि हमें मध्य प्रदेश से यहां प्रैक्टिस के लिए आना पड़ता है. हम पूरी तरीके से कह सकते हैं कि थोड़ा सा हमारे स्टेट को और भी ज्यादा डेवलपमेंट की जरूरत है. स्पोर्ट्स के प्रति फोकस होने की जरूरत है, मतलब एटलीस्ट ऐसा नहीं कि आप एक दो गेम को ही इतना ज्यादा हाईलाइट कर रहे हैं, उनको सपोर्ट कर रहे हैं, फाइनेंशली भी, चुनिंदा गेम्स को सपोर्ट करके आप अन्य खेलों को बिल्कुल भूल ही जाते हैं.
ADVERTISEMENT
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो देखें....
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT