इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा, 13 की दर्दनाक मौत, 17 को सुरक्षित बचाया
ADVERTISEMENT
Big accident on Ram Navami in Indore, live pictures of rescue surfaced!
इंदौर में रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हुआ है…हादसा यहां के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ है…जहां बावड़ी की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए…घटना के बाद हाहाकार मच गया..इसकी सूचना मिलने के बाद से रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया है…अभी तक 10 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है…जबकि 9 लोगों के अभी भी बावडी में फंसे होने की आशंका है..सीएम शिवराज की माने तो अंदर फंसे लोग भी सुरक्षित हैं.और जल्द ही उन्हें निकाल लिया जाएगा।
इंदौर में रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हुआ है…हादसा यहां के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ है…जहां बावड़ी की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए…घटना के बाद हाहाकार मच गया..इसकी सूचना मिलने के बाद से रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया है…अभी तक 10 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है…जबकि 9 लोगों के अभी भी बावडी में फंसे होने की आशंका है..सीएम शिवराज की माने तो अंदर फंसे लोग भी सुरक्षित हैं.और जल्द ही उन्हें निकाल लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT