MP Congress की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण का निकल आया फार्मूला

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार को भोपाल में हुई. यह मीटिंग स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पटेल की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे मौजूद थे.

social share
google news


MP Congress: कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार को भोपाल में हुई. यह मीटिंग स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पटेल की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे मौजूद थे. खासतौर पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कांतिलाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. गोविंद सिंह सहित सभी बड़े नेता इस मीटिंग में मौजूद थे. मीटिंग के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण का फार्मूला तैयार हो गया है. मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीट हैं और कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि इनमें से 14-15 सीटों पर युवा कैंडिडेट और शेष सीटों पर सीनियर लीडर्स को खड़ा किया जाए. मीटिंग में और कौन से बड़े मामलों पर निर्णय लिए गए हैं, विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- नाबालिग युवती के साथ हैवानियत हुई और पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दे दिया ऐसा बयान, बवाल मच गया

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT