दबंग विधायक Rambai का फिर दिखा दबंग अंदाज, बोलीं, हमारे रहते नहीं चलेगा बुलडोजर ! | MP Tak
ADVERTISEMENT
Dabang MLA Rambai’s domineering style again, said, Bulldozer will not work in our life!
Damoh के पथरिया से BSP MLA Rambai Singh अब सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है..दरअसल रामबाई अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकली थी..इस दौरान गांववालों ने विधायक जी को अपनी सम्सयाएं बताई..लोगों की माने तो उन्हें पट्टे नहीं दिए जा रहे है.. उन्हें ये भी पता ही नहीं कि जिन्हें पट्टे दे दिए गए हैं..उनकी जमीने कहा है..वही अब रामबाई ने कहा है कि किसी भी गरीब का घर कोई नहीं तोड़ सकता, चाहे उसके पास पट्टा हो या ना हो। सरकार यदि मकान बना नहीं सकती तो गिरा भी नहीं सकती..
Damoh के पथरिया से BSP MLA Rambai Singh अब सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है..दरअसल रामबाई अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकली थी..इस दौरान गांववालों ने विधायक जी को अपनी सम्सयाएं बताई..लोगों की माने तो उन्हें पट्टे नहीं दिए जा रहे है.. उन्हें ये भी पता ही नहीं कि जिन्हें पट्टे दे दिए गए हैं..उनकी जमीने कहा है..वही अब रामबाई ने कहा है कि किसी भी गरीब का घर कोई नहीं तोड़ सकता, चाहे उसके पास पट्टा हो या ना हो। सरकार यदि मकान बना नहीं सकती तो गिरा भी नहीं सकती..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT