Heavy Rain: भीषण बारिश से रायसेन में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर कई फीट तक भर गया पानी, देखें VIDEO

राजेश रजक

ADVERTISEMENT

Heavy Rain In Raisen: एमपी में बारिश कहर बनकर बरस रही है. पूरे मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. इंदौर, भोपाल, रायसेन, आगर मालवा, शहडोल समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं.

social share
google news

Heavy Rain In Raisen: एमपी में बारिश कहर बनकर बरस रही है. पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रायसेन, आगर मालवा, शहडोल समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. सड़कों और बाजारों में कई फीट तक पानी भर गया, जिससे बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. 

रायसेन जिले के उदयपुरा में पानी की निकासी नहीं होने से एक घंटे की बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति कर दी है. मुख्य बाजार में दुकानों में पानी भर गया. मुख्य सड़कों और बाजार की दुकानों में कई फीट तक पानी भर गया, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई. वहीं नगर परिषद के द्वारा कोई पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है. 

ये भी पढ़ें: VIDEO: इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, 9 घंटे में 3 इंच गिरा पानी; यातायात ठप, विजयनगर थाने में घुसा पानी

बारिश से बाढ़ जैसे हालात

उदयपुरा में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से 2 घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. नगर के मुख्य बाजार, गल्लाबाजार और पान की दुकानों सहित किराने और कपड़े की दर्जनों दुकानों में पानी भर गया. चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. मौके पर पहुंचे नगर परिषद सीएमओ ने फोन पर बताया कि जल्द ही जांच कराकर पानी निकालने के लिए उपयुक्त व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि नगर में पानी का जमाव न हो.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

आगे कैसा रहेगा एमपी का मौसम? 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है और मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ की वजह से अगले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और भीषण बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: इंदौर-भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में धुआंधार बारिश, स्कूलोें में छुट्टी, 35 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT