सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- विदेशी पंछी फड़फड़ाएंगे पर भरोसा मत करना
ADVERTISEMENT
Jyotiraditya Scindia ने Congress पर साधा निशाना, कहा, विदेशी पंछी फड़फड़ाएंगे लेकिन भरोसा मत करना !
MP Election: डबरा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जाट समाज के कार्यक्रम में कहा- ‘आपको देखना होगा कि कौन से लोग विश्वासघात करते हैं, झूठे आश्वासन देते हैं और कौन वह व्यक्ति है जो जाट समाज की तरह ही “प्राण जाय पर वचन न जाए” की सोच रखते हैं. चुनाव का समय आ रहा है और बहुत से विदेशी पंछी यहां फड़फड़ाएंगे, पर मुगालते में ना आना, गलतफहमी में ना आना. ये याद रखना ग्वालियर का विकास शिवराज और मोदी सरकार ने किया है. देखिए पूरी रिपोर्ट…
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ADVERTISEMENT