भोपाल में पकड़ा गया कालेधन का कुबेर, लोकायुक्त के छापे में मिले 3 मकान, 6 प्लॉट और करोड़ों के जेवर-नकदी
ADVERTISEMENT
Bhopal News: भोपाल में लोकायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री के घर पर छापा मारा. अधीक्षण यंत्री नगर निगम से रिटायर होने के बाद स्मार्ट सिटी में संविदा पद पर सेवाएं दे रहे थे. लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि अधीक्षण यंत्री प्रदीप कुमार जैन ने आय से कई गुना अधिक संपत्ति बनाई है.
Bhopal News: भोपाल में लोकायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री के घर पर छापा मारा. अधीक्षण यंत्री नगर निगम से रिटायर होने के बाद स्मार्ट सिटी में संविदा पद पर सेवाएं दे रहे थे. लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि अधीक्षण यंत्री प्रदीप कुमार जैन ने आय से कई गुना अधिक संपत्ति बनाई है.
लोकायुक्त को छापे में प्रदीप कुमार जैन के यहां से तीन मकान, 6 प्लॉट के डॉक्यूमेंट और करोड़ों रुपए के गहने व नकदी बरामद हुई. लोकायुक्त अफसरों के अनुसार प्रदीप कुमार जैन की पूरी सर्विस की जितनी तनख्वाह बनती है, उससे कई गुना अधिक की संपत्ति प्रदीप कुमार जैन के पास से बरामद हुई है.
अब लोकायुक्त प्रदीप कुमार जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर जांच कर रहा है. प्रदीप कुमार जैन ने लंबे समय तक नगर निगम में बतौर अधीक्षण यंत्री सेवाएं दी थीं. रिटायरमेंट के बाद वह स्मार्ट सिटी भोपाल में भी संविदा पर अधीक्षण यंत्री के रूप में काम कर रहा था. लेकिन लोकायुक्त का छापा पड़ने और आय से अधिक संपत्ति होने के सबूत मिलने के बाद भोपाल स्मार्ट सिटी कॉर्पाेरेशन ने प्रदीप कुमार जैन की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.
ये भी पढ़ें- MP: बीजा मंडल में पूजा को लेकर हुए विवाद के बाद विदिशा कलेक्टर पर कार्रवाई? CM को करना पड़ा हस्तक्षेप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT