MP Tak Exclusive: मैदान में उतरे शिवराज के बेटे कार्तिकेय, पर अगले कदम पर अभी नहीं खोल रहे पत्ते

नवेद जाफरी

ADVERTISEMENT

MP Tak Exclusive: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान इन दिनों अपने गृह जिले सीहोर में विकास यात्रा के बहाने मैदान में उतर गए हैं और कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद बना रहे हैं. लेकिन जब MP Tak ने उनसे राजनीति में एंट्री और चुनाव लड़ने के बारे में पूछा तो […]

social share
google news

सवाल: क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गए हैं, राजनीति में एंट्री कब होगी और क्या इस बार चुनाव लड़ेंगे?
कार्तिकेय: मेरी चुनाव लड़ने की कोई मंशा नहीं है, पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करता करता रहूंगा.

सवाल: क्या भाजपा विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव में बीजेपी सत्ता में आएगी?
कार्तिकेय: 2023 में बीजेपी का सत्ता में आना तय है, 2023 और 2024 दोनों चुनाव हम जीतेंगे. हम पर मप्र की जनता का विश्वास, आशीर्वाद सदैव बना रहे, एमपी की जनता के आंसू पोछने में, बुजुर्गो को मजबूती दे सकें, उनका सहारा बन सकें, महिलाओं को स्वाभिमान दे सकें. इतना ही आशीर्वाद ईश्वर हमें दे. चुनाव में कठिन और सरल का मतलब ही नहीं है.

सवाल: शिवराज सिंह चौहान लंबे समय से प्रदेश के सीएम हैं, उनके बदलने की चर्चा भी होती है?
कार्तिकेय: यह मेरा विषय नहीं है, न ही किसी कार्यकर्ता का है. हम सामान्य कार्यकर्ता हैं, मुख्यमंत्री बदलना और रखना. यह पार्टी में ऊपर के लोग तय करते हैं. हम अपना काम कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

सवाल: विकास यात्रा को लेकर लोगों में कैसा उत्साह दिखाई दे रहा है?
कार्तिकेय: मध्य प्रदेश में विकास यात्रा को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है. विकास यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है, इसमें कार्यकर्ता अधिकारी नेता सभी लोग लगे हुए हैं. हम जिनके पास जा रहे हैं तो पहली बात तो पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क होता है और दूसरी उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. कई तरह की समस्याएं होती हैं, जिन्हें दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT