MP Weather: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से हड़कंप, मच गया हर तरफ कोहराम, खोलना पड़े कई डैम के गेट

एमपी तक

ADVERTISEMENT

MP Weather: मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. एमपी के कई बड़े डैम के गेट खोलना पड़े हैं. इसके कारण स्थानीय प्रशासन को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मुनादी भी कराई जा रही है.

social share
google news

MP Weather: मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. एमपी के कई बड़े डैम के गेट खोलना पड़े हैं. इसके कारण स्थानीय प्रशासन को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मुनादी भी कराई जा रही है. मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. जिससे प्रदेश की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. वहीं मौसम विभाग ने राजगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जबकि पिछले 24 घंटों में जिले में 35.5 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है वहीं अब तक जिले में कुल 651 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है. जिससे मोहनपुरा बांध का जलस्तर बढ़ गया है. डैम के गेट खोलने के पहले सुरक्षा के लिहाज से राजगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को सतर्क कर दिया गया है. 

बांध के 8 गेट खोले गए हैं. बांध से निकले इस पानी से नेवज नदी का जलस्तर भी बढ़ गया. नदी में पानी बढ़ने से पुल पर पानी आ गया और पुल पर आवाजाही प्रभावित हो गई है. खासकर कालीपीठ की ओर के कई गांवो से संपर्क टूट गया है.  प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से नदी के दोनों तरफ बेरी गेट लगाकर होमगार्ड पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं.

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बरसात के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं आमजन से पुलिस ने अपील की है कि अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए एडवायजरी का पालन गंभीरता से करें. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जलभराव के संभावित स्थल, पुल-पुलिया, रपटों, प्राकृतिक झरनों एवं पिकनिक स्थलों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा किसी भी व्यक्ति को जोखिम भरा दुस्साहस न करने दिया जाए. जहां भी पुल-पुलियों, रपटों पर पानी का बहाव हो, वहां पर आवाजाही पूरी तरह रोकना सुनिश्चित किया जाए.

इन जिलों में बरती जा रही विशेष सतर्कता

प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, श्योपुर, अशोकनगर, मंडला, डिंडौरी, सिंगरौली में विशेष हाई अलर्ट है. इन जिलों में कई मार्ग भारी वर्षा के कारण बंद कर दिए गए हैं. अतिवृष्टि से आपदा की स्थिति में जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के तैराकों / बाढ़ राहत कार्य के लिए प्रशिक्षित जवानों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी विभागों से समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

कोलार और तवा डैम के गेट भी खोले गए हैं

सीहोर स्थित कोलार डैम और नर्मदापुरम स्थित तवा डैम के 5 से 6 गेट खोले गए हैं. जिनसे बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. जिसकी वजह से डैम से लगी नदियों में भी जलस्थल काफी बढ़ गया है. बैतूल और पचमढ़ी के कैचमेंट एरिया में जबरदस्त बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और इन नदियों पर बनाए गए डैम के गेट खोलना पड़ रहे हैं.

एमपी के सीहोर जिले में अहमदपुर क्षेत्र के छोटी मगर्दी खुर्द में उफनती पुलिया को पैदल पार कर रहा ग्रामीण पानी के तेज बहाव में बह गया. ग्रामीण को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम के द्वारा नदी में रेस्क्यू चलाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार मौजूद ग्रामीणों ने पुलिया पार कर रहे व्यक्ति को मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना और पार करते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने से तेज बहाव में बह गया.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- MP Weather: मौसम ने अचानक बदला रुख, अगले 48 घंटे के दौरान होगी मूसलाधार बारिश, Vidisha-Raisen समेत 10 जिलों में रेड अलर्ट!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT