MP Weather: MP में मानसून ने दी अब वापसी की दस्तक, फिलहाल तीन दिन शांति, फिर सितंबर में तेज बारिश की संभावना

एमपी तक

ADVERTISEMENT

MP Weather: मध्यप्रदेश के मानसून ने अब वापसी के संकेत दे दिए हैं. बुधवार को मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो अन्य इलाकों में बारिश नहीं हुई. धूप खिली. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है लेकिन सितंबर महीने की शुरूआत झमाझम बारिश से हो सकती है.

social share
google news

MP Weather: मध्यप्रदेश के मानसून ने अब वापसी के संकेत दे दिए हैं. बुधवार को मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो अन्य इलाकों में बारिश नहीं हुई. धूप खिली. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है लेकिन सितंबर महीने की शुरूआत झमाझम बारिश से हो सकती है.

मध्यप्रदेश में अब तक 33.6 इंच बारिश हो चुकी है.  3.7 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा. मंडला और सिवनी ऐसे जिले हैं, जहां 45 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है. अगले 2 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अलर्ट नहीं है, लेकिन सितंबर की शुरुआत तेज बारिश के साथ हो सकती है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इसके चलते लो प्रेशर एरिया भी 29-30 अगस्त से एक्टिव हो जाएगा. इसका प्रभाव 2 दिन बाद देखने को मिलेगा. 3 से 4 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- MP Weather: मध्य प्रदेश में रंग बदल रहा मौसम, रीवा-सतना समेत 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT