BJP नेता Sana Khan हत्याकांड में हो रहे नए खुलासे, अब इस विधायक को बुलाया पूछताछ के लिए
ADVERTISEMENT
BJP नेता Sana Khan हत्याकांड में हो रहे नए खुलासे, अब विधायक जी को भी पुलिस ने नागपुर बुला लिया
Sana Khan Murder Case: नागपुर की BJP नेता सना खान हत्याकांड ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है. नागपुर से शुरू हुआ ये मामला जबलपुर होते हुए मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर तक पहुंच गया है. पुलिस जांच के दौरान मध्य प्रदेश के तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा का नाम आया था. इसी के मद्देनजर शर्मा को नागपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
विधायक संजय शर्मा ने बताया कि “अमित साहू हमारी कंपनी में पिछले 12 -13 साल पहले ये काम किया करता था, लेकिन काफी दिनों से उससे कोई संपर्क नहीं है. मोबाईल पर बात नही हुई काल डिटेल में कोई नाम नहीं है. ये राजनीतिक मामला है. हमारे पास सभी प्रकार के लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं, क्योंकि हम राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ सना खान का मर्डर?
बता दें कि महाराष्ट्र निवासी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Morcha) की महामंत्री सना खान नागपुर से जबलपुर पहुंची थी. जबलपुर में सना खान का पति अमित साहू ढाबा चलाता है. पुलिस का कहना है कि सना पति अमित की बिजनेस पार्टनर भी थीं. पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद था. इसी को लेकर अमित ने सना की हत्या कर लाश नदी में फेंक दी थी.
ADVERTISEMENT