कमलनाथ के करीबी विधायक पर पुलिस ने दर्ज कर दी FIR, रातभर हंगामे के बाद BJP ने दर्ज कराया मामला
ADVERTISEMENT
पुलिस ने शनिवार को इस मामले में परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीकि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बीते दिन छिंदवाड़ा में विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष के बीच बड़ा विवाद हो गया था.
Kamal Nath: छिन्दवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झूरे में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन था. इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं कांग्रेस से विधायक सोहनलाल वाल्मीक ओर परासिया जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी के बीच बीते दिन विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि नेताओं के बीच जूते-चप्पल चल गए थे. रात भर इस मामले में बीजेपी नेता कांग्रेस विधायक और कमलनाथ के करीबी सोहनलाल वाल्मीकि और उनके समर्थकों पर एफआईआर दर्ज कराने हंगामा करते रहे. आखिरकार पुलिस ने शनिवार को इस मामले में परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीकि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. क्या था पूरा विवाद और पुलिस ने क्यों दर्ज की एक विधायक के खिलाफ एफआईआर, जानने के लिए देखें वीडियो.
ये भी पढ़ें- बीजेपी में भी सिंधिया हैं “महाराज साहब”, दिग्विजय सिंह के “भाई साहब” वाले बयान रह गए धरे के धरे
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ADVERTISEMENT