VIDEO: पानी में डूबे रपटे के तेज बहाव में फंसी स्कूली बच्चों की पिकअप, बचाने आया बुलडोजर
ADVERTISEMENT
MP Flood Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाल खराब है. कई जिलों में नदियों में बाढ़ आ गई है. बरगी समेत कई बड़े-छोटे बांधों के गेट खोलने पड़े हैं. ऐसा ही एक मामला, सिवनी के लखनादौन ब्लॉक से बड़ी खबर सामने आई, जब वहां एक रपटे पर आई बाढ़ में स्कूली बच्चों का पिकअप फंस गया.
MP Flood Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाल खराब है. कई जिलों में नदियों में बाढ़ आ गई है. बरगी समेत कई बड़े-छोटे बांधों के गेट खोलने पड़े हैं. इस बीच सिवनी के लखनादौन ब्लॉक से बड़ी खबर सामने आई, जब वहां पर मंगलवार को दोपहर एक रपटे पर आई बाढ़ में स्कूली बच्चों का पिकअप फंस गया.
दोपहर बाद हुई तेज बारिश से रोटा नाले में बाढ़ आ गई, इसी दौरान स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे पिकअप से रपटा तो पार कर लिया लेकिन दूसरे रपटे पर पानी का बहाव तेज़ था, इस बात की ख़बर मिलते ही लखनादौन नगर परिषद की सीएमओ गीता वाल्मीकि ने तुरंत बुलडोज़र मौके पर भेजा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
बुलडाेजर में खड़े होकर निकाला गया बच्चों को
इसके बाद पहले छोटे बच्चों ने लोडर पर खड़े होकर नाला पार किया, फिर बुलडोज़र पर खड़े होकर इसके छात्राओं को नाला पार कराया गया. घटना मंगलवार शाम की है, दोपहर से हुई बारिश के बाद रोटा झील का पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा और इसी दौरान स्कूल की छुट्टी हो गई. पिकअप गाड़ी रोज़ की तरह बच्चों को घर छोड़ने के लिए रवाना हुई, लेकिन रपटे के पास आकर फंस गई.
ये भी पढ़ें: भीषण बारिश से MP में बाढ़! Chhindwara, Mandla, Dindori समेत 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
ADVERTISEMENT
14-15 बच्चों से भरा पिकअप फंसा
लखनादौन सीएमओ गीता वाल्मीकि ने बताया कि लखनादौन में रोटा झील है, मुक्तिधाम के पास पुलिया बनी हुई है. नगर परिषद का अमला मौजूद था और पता चला स्कूली वाहन पानी में फंस गया है. 14-15 स्कूली बच्चे और बाक़ी छोटे बच्चे थे, हमन तुरंत जेसीबी भेजकर बच्चों को पार कराया और पानी उतरने के बाद स्कूली वाहन निकाला गया.
ADVERTISEMENT
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में बुधवार से अगले 4 दिन तक बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहने वाला है. आज पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. आज दमोह, पन्ना, कटनी, मंडला, उमरिया, डिंडौरी और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिवनी, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडौल, और अनूपपुर में तेज बारिश का अनुमान हैं.
ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला, आज जबलपुर- सागर समेत 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
ADVERTISEMENT