जिस बेटी की हत्या के जुर्म में पिता और भाई जेल गए, वो बापस लौटी और पुलिस की काली करतूत सामने आ गई

एमपी तक

ADVERTISEMENT

The daughter for whose crime father and brother went to jail, she returned and the method of justice of MP police was revealed?

social share
google news

छिंदवाड़ा से चौकाने वाला मामला सामने आया है.यहां की रहने वाली कंचन उइके एमपी पुलिस पर ये गंभीर आरोप लगा रही है….कंचन उइके 2014 से घर से गायब हो गई थी…जिसके बाद पुलिस ने कंचन की हत्या के आरोप में इसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया…लेकिन कंचन का आरोप है , कि पुलिस ने मारपीट कर उसके पिता और भाई को हत्या के जुर्म में फंसा दिया…जबकि वो जिंदा है..कुछ कहा सुनी के बाद उज्जैन चली गई थी..और वहीं शादी भी कर ली..अब कंचन अपने भाई को रिहा करने की अपील कर रही है..

छिंदवाड़ा से चौकाने वाला मामला सामने आया है.यहां की रहने वाली कंचन उइके एमपी पुलिस पर ये गंभीर आरोप लगा रही है….कंचन उइके 2014 से घर से गायब हो गई थी…जिसके बाद पुलिस ने कंचन की हत्या के आरोप में इसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया…लेकिन कंचन का आरोप है , कि पुलिस ने मारपीट कर उसके पिता और भाई को हत्या के जुर्म में फंसा दिया…जबकि वो जिंदा है..कुछ कहा सुनी के बाद उज्जैन चली गई थी..और वहीं शादी भी कर ली..अब कंचन अपने भाई को रिहा करने की अपील कर रही है..

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT