Viral Video: छतरपुर में जिस कांग्रेस समर्थक की मौत पर हुआ था बवाल, उसका वीडियो हो गया वायरल
ADVERTISEMENT
छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के ड्राइवर और पार्षद सलमान खान की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई थी, इस मामले में उसका एक दिन पहले का वीडियो वायरल हो रहा है.
MP Election 2023: छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के ड्राइवर और पार्षद सलमान खान की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई थी, इस मामले में उसका एक दिन पहले का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कांग्रेस-बीजेपी दोनों पक्षों को गाली-गलौच करते देखा जा सकता हैं. इस मामले में अब पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की है. नातीराजा के पक्ष में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह छतरपुर पहुंचे थे और गिरफ्तारी को लेकर रात भर थाने में धरना प्रदर्शन किया था.
इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया था और समर्थकों के साथ थाने का घेराव किया था. इसके बाद पुलिस ने नातीराजा समेत उनके 12 समर्थकों पर क्रॉस एफआईआर की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
वोटिंग से एक दिन पहले 16 नवंबर की रात करीब ढाई बजे भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस मे भिड़ गए थे. विवाद के बाद कांग्रेस नेता सलमान खान की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. जिसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया पर आरोप लगाए थे. राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 20 भाजपा नेताओं पर हत्या जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. इसके बाद वीडी शर्मा ने मोर्चा संभाला तो कांग्रेस प्रत्याशी समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT