बगावत करने के मूड में हैं BJP के ये बड़े नेता? अपनी पार्टी को दे डाली धमकी
MP Politics: विधानसभा चुनावों से पहले नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. इसी बीच बीजेपी के कद्दावर नेता अपनी पार्टी को बगावती तेवर दिखा रहे हैं. ग्वालियर में पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री ने खुलकर धमकी दे दी है. पूर्व जेल राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने ग्वालियर में ऐलान कर दिया […]

MP Politics: विधानसभा चुनावों से पहले नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. इसी बीच बीजेपी के कद्दावर नेता अपनी पार्टी को बगावती तेवर दिखा रहे हैं. ग्वालियर में पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री ने खुलकर धमकी दे दी है. पूर्व जेल राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने ग्वालियर में ऐलान कर दिया कि यदि पार्टी ने ग्वालियर की पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता को टिकट दिया तो वे पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे. नारायण सिंह कुशवाहा ने चेतावनी के लहजे में यह भी बोल दिया कि यदि पार्टी ने समीक्षा गुप्ता को टिकट दिया तो फिर ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस ही जीतेगी.