कूनो नेशनल पार्क से निकली आशा तो उसकी तलाश में निकले वन अमले को ग्रामीणों ने पीटा

ADVERTISEMENT
कूनो नेशनल पार्क से निकली आशा तो उसकी तलाश शुरू हुई, लेकिन लोगों ने टीम को पीट दिया ! MP Tak
कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर से मादा चीता आशा बाहर चली गई है.जिसके बाद 4 सदस्यों की ट्रैकिंग टीम उसे तलाशने में जुट गई.लेकिन शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे के आसपास जब ट्रैकिंग टीम आशा चीता को तलाश रही थी.तभी ग्रामीणों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने डकैत समझकर उन पर फायरिंग कर दी और उनके साथ मारपीट भी की. इस घटना में करीब चार कर्मचारी घायल हो गए. ट्रैकिंग टीम पर हमला करने वाले ग्रामीणो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पूरी खबर देखें इस वीडियो में.