Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. उनके भाई पर आरोप है कि बारात में कट्टा लहराया और लोगों के साथ गाली-गलौज की. इसका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कट्टा हाथ में लिये और मुंह में सिगरेट फंसाए किसी को धमका रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही कार्रवाई की मांग की जा की रही थी.
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग मुंह में सिगरेट फंसाकर एक शादी समारोह में गाली-गलौज कर रहा था, वीडियो में दिख रहा था कि सौरभ कट्टा दिखाकर बारात में मौजूद लोगाें को धमकाने के साथ ही अभद्रता कर रहा है. शादी समारोह में फायर करके शादी रुकवाने की कोशिश भी की थी. उसी वीडियों पर पुलिस ने संज्ञान लेते बमीठा थाने में एफआईआर दर्ज की है.
इस मामले में पुलिस ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, जिससे यह साफ नहीं हुआ है कि उन पर दर्ज केस की धाराएं क्या हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी या नहीं? बताया जा रहा है कि पुलिस सुबह इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और वीडियो के आधार पर युवक की पहचान सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के रूप में की गई. घटना के बाद दहशत में आए दुल्हन परिवार के लोग मीडिया में आने से बच रहे थे. इसके साथ ही थाने में शिकायत भी करने नहीं जा रहे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम मिर्गी ठीक हाेने की उम्मीद लेकर आई 10 साल की बच्ची की मौत, बाबा ने दी भभूति, लेकिन..
बागेश्वर धाम वाले पंं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने बारात में लहराया कट्टा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर आरोप लगे हैं कि वह दलितों की बारात पहुंचा और बारातियों को कट्टा दिखाकर धमकाया. उनके साथ अभ्रदता की. हवाई फायर करके शादी रुकवाने की कोशिश भी की. आरोप है कि शालिग्राम गर्ग ने ग्राम गढ़ा में कल्लू अहिरवार की बेटी सीता के घर पहुंचकर बारात में मौजूद लोगों को शादी समारोह में शराब के नशे में कट्टा लहराते हुए धमकाया. सिगरेट मुंह में फंसाकर अभद्रता गाली-गलौज की. कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी थी.
पूरी खबर यहां पढ़ें: बागेश्वर धाम वाले पंं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने बारात में लहराया कट्टा, गाली-गलौज कर अभद्रता की