Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में हैं. चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि कुछ लोग बागेश्वर धाम और उन्हें चमत्कारिक मानते हैं तो बहुत से लोग उसे पाखंड कहते हुए विराेध कर रहे हैं. नागपुर में मिली चुनौती के बाद अब ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी बड़ा बयान देकर एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है. हालांकि उन्होंने पं. धीरेंद्र शास्त्री का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि कोई ऐसा चमत्कार करने वाला है तो वह जोशीमठ में आई दरारों को अपने चमत्कार से जोड़ दें तो हम उन पर फूल बरसाएंगे. देश की जनता चाहती है कि कोई चमत्कार हो जाए और जोशीमठ की समस्या खत्म हो जाए.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने धर्मांतरण को लेकर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने इसे सीधे-सीधे राजनीति से जोड़ दिया. हालांकि जब छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा और पं. धीरेंद्र शास्त्री के बीच धर्मांतरण के मुद्दे पर हुए जुबानी जंग को लेकर पूछा गया तो भी उन्होंने मंत्री जी का पक्ष लिया और धीरेंद्र शास्त्री के दावे पर सवाल खड़े कर दिये.
नागपुर में मिली थी दिव्य दरबार लगाने की चुनौती
बता दें कि आजकल बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री को लेकर खूब बहस हो रही है. दावा है कि नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री को अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति वालों ने दिव्य दरबार करने की चुनौती दी थी. हालांकि इसके बाद आरोप लगे कि पं. धीरेंद्र शास्त्री दो दिन पहले ही अपना कथा खत्म कर वापस भाग आए. हालांकि इसके बाद पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए समिति वालों को रायपुर के दिव्य दरबार में आने का चुनौती दे डाली.