Indore News: इंदौर में शनिवार को बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया है. हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक चाचा चौधरी लुक में नजर आए हैं. विजयवर्गीय के इस रूप को देखकर उनको पहचानना मुश्किल हो रहा है. विजयवर्गीय का यह फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. औऱ लोग इसमें तरह तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.आयोजन के दौरान शोभायात्रा के दौरान जबरदस्त भीड़ देखी गई और जमकर आतिशबाजी की गई.
जानकारी के अनुसार इंदौर में हर साल हास्य कवि सम्मलेन एवं बजरबट्टू शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. बजरबट्टू शोभायात्रा में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी के लुक में नजर आए. अपने चाचा चौधरी वाले लुक के बारे में विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि “इस बार मैं ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग के किरदार में हूं. जिसके पास अनुभव का पूंजी है. ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों को सम्मान प्रदान करने के लिए आज मैं चाचा चौधरी का किरदार निभा रहा हूं”
बजरबट्टू की सालों पुरानी परंपरा
इंदौर में ‘बजरबट्टू’ कवि सम्मेलन का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. इसकी शुरुआत 1999 से मानी जाती है. ‘बजरबट्टू’ कार्यक्रम के आयोजकों में से एक भूपेंद्र सिंह केसरी के मुताबिक सालों पहले हम लोग मल्हारगंज में हिंद मालवा के नाम से रंगारंग गेर का आयोजन करते थे. तभी होली व रंगपंचमी के अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन करने का विचार आया और तब हमें कवि सम्मेलन के लिए एक नाम की तलाश थी, जो लोगों की जुबान पर चढ़ जाए तो लोगों को नाम सुनते ही हंसी आ जाए. आखिर में सभी आयोजकों की सहमति से हास्य कवि सम्मेलन का नाम ‘बजरबट्टू’ रखा गया.
ये भी पढ़ें: रंगपंचमी पर ‘गेर’ को दुनिया में अनोखी पहचान दिलाने के लिए इंदौर ने कसी कमर, राजबाड़ा पर मचेगी धूम
चाचा चौधरी एक ग्रामीण किसान और अनुभवी व्यक्ति थे: कैलाश
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा “कि इस वर्ष वह कार्टून कैरेक्टर चाचा चौधरी की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं., उन्होंने चाचा चौधरी के इस स्वरूप के बारे में कहा कि चाचा चौधरी एक ग्रामीण किसान और अनुभवी व्यक्ति थे. जिसके पास अनुभव की पूंजी है. जिस तरह से कॉमिक्स में चाचा चौधरी के पास सभी क्षेत्र का ज्ञान था. चाचा चौधरी कॉमिक्स में सुपर कंप्यूटर कहा जाता है. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज वो जो चाचा चौधरी के स्वरूप का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. ग्रामीण क्षेत्र के उस बुजुर्ग कर रहा हूं जिसके पास सभी तरह का अनुभव है”
साबू के गेटअप में थे जीतू जराती
हर शोभायात्रा में कैलाश विजयवर्गीय के साथ उनके खास माने जाने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती भी नए गेटअप में नजर आते हैं. इस बार भी जीतू जिराती, साबू के गेटअप में थे. हजारों लोगों की मौजूदगी में विजयवर्गीय ट्राले पर चाचा चौधरी के गेटअप में थिरकते नजर आए है.
लागों मे दिखा भारी उत्साह
इंदौर में शनिवार को हिन्द मालवा अ.भा बजरबट्टू सम्मेलन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. शनिवार रात को सम्मेलन के पूर्व सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला खजूरी बाजार से भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई. लोगों को इंतजार था कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय इस बार किस रूप में नजर आएंगे. चाचा चौधरी बनकर आए विजयवर्गीय का लुक देख दर्शक खासे रोमांचित हुए. वहीं भाजपा नेता जीतू जिराती ‘साबू’ के रूप में सबके सामने आए.
ये भी पढ़ें: इंदौर की गेर: रंगपंचमी पर शहर में बरस रहा रंग-गुलाल, डीजे की धुन पर झूमते निकले हजारों रंग-रंगीले