मुख्य खबरें वीडियो

चाचा चौधरी के लुक में कैलाश विजयवर्गीय, देखकर हैरत में पड़ गए लोग, खुद बताया क्यों रखा ये गेटअप

Indore, Holi, Rangpanchmi, keilash vijayvargiye
कैलाश विजयवर्गीय अलग अंदाज में नजर आए. फोटो- धर्मेंद्र कुमार शर्मा

Indore News: इंदौर में शनिवार को बजरबट्‌टू सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया है. हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक चाचा चौधरी लुक में नजर आए हैं. विजयवर्गीय के इस रूप को देखकर उनको पहचानना मुश्किल हो रहा है. विजयवर्गीय का यह फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. औऱ लोग इसमें तरह तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.आयोजन के दौरान शोभायात्रा के दौरान जबरदस्त भीड़ देखी गई और जमकर आतिशबाजी की गई.

जानकारी के अनुसार इंदौर में हर साल हास्य कवि सम्मलेन एवं बजरबट्टू शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. बजरबट्टू शोभायात्रा में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी के लुक में नजर आए. अपने चाचा चौधरी वाले लुक के बारे में विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि “इस बार मैं ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग के किरदार में हूं. जिसके पास अनुभव का पूंजी है. ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों को सम्मान प्रदान करने के लिए आज मैं चाचा चौधरी का किरदार निभा रहा हूं”

बजरबट्टू की सालों पुरानी परंपरा
इंदौर में ‘बजरबट्टू’ कवि सम्मेलन का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. इसकी शुरुआत 1999 से मानी जाती है. ‘बजरबट्टू’ कार्यक्रम के आयोजकों में से एक भूपेंद्र सिंह केसरी के मुताबिक सालों पहले हम लोग मल्हारगंज में हिंद मालवा के नाम से रंगारंग गेर का आयोजन करते थे. तभी होली व रंगपंचमी के अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन करने का विचार आया और तब हमें कवि सम्मेलन के लिए एक नाम की तलाश थी, जो लोगों की जुबान पर चढ़ जाए तो लोगों को नाम सुनते ही हंसी आ जाए. आखिर में सभी आयोजकों की सहमति से हास्य कवि सम्मेलन का नाम ‘बजरबट्टू’ रखा गया.

ये भी पढ़ें: रंगपंचमी पर ‘गेर’ को दुनिया में अनोखी पहचान दिलाने के लिए इंदौर ने कसी कमर, राजबाड़ा पर मचेगी धूम

चाचा चौधरी एक ग्रामीण किसान और अनुभवी व्यक्ति थे: कैलाश
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा “कि इस वर्ष वह कार्टून कैरेक्टर चाचा चौधरी की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं., उन्होंने चाचा चौधरी के इस स्वरूप के बारे में कहा कि चाचा चौधरी एक ग्रामीण किसान और अनुभवी व्यक्ति थे. जिसके पास अनुभव की पूंजी है. जिस तरह से कॉमिक्स में चाचा चौधरी के पास सभी क्षेत्र का ज्ञान था. चाचा चौधरी कॉमिक्स में सुपर कंप्यूटर कहा जाता है. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज वो जो चाचा चौधरी के स्वरूप का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. ग्रामीण क्षेत्र के उस बुजुर्ग कर रहा हूं जिसके पास सभी तरह का अनुभव है”

साबू के गेटअप में थे जीतू जराती
हर शोभायात्रा में कैलाश विजयवर्गीय के साथ उनके खास माने जाने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती भी नए गेटअप में नजर आते हैं. इस बार भी जीतू जिराती, साबू के गेटअप में थे. हजारों लोगों की मौजूदगी में विजयवर्गीय ट्राले पर चाचा चौधरी के गेटअप में थिरकते नजर आए है.

लागों मे दिखा भारी उत्साह
इंदौर में शनिवार को हिन्द मालवा अ.भा बजरबट्‌टू सम्मेलन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. शनिवार रात को सम्मेलन के पूर्व सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला खजूरी बाजार से भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई. लोगों को इंतजार था कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय इस बार किस रूप में नजर आएंगे. चाचा चौधरी बनकर आए विजयवर्गीय का लुक देख दर्शक खासे रोमांचित हुए. वहीं भाजपा नेता जीतू जिराती ‘साबू’ के रूप में सबके सामने आए.

ये भी पढ़ें: इंदौर की गेर: रंगपंचमी पर शहर में बरस रहा रंग-गुलाल, डीजे की धुन पर झूमते निकले हजारों रंग-रंगीले

Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा कॉन्फिडेंस और फोकस से संस्कृति ने पाई बड़ी कामयाबी, जानें सक्सेस मंत्र कांग्रेस की नारी सम्मान योजना, महिलाओं का फायदा या वोट की राजनीति, जानें पत्नी की मोहब्बत में पति ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा चर्चा MP की ये IFS अफसर चर्चा में, किया ऐसा काम, लोग बोले- बेटी बहादुर है.. बाजीराव की मस्तानी के पिता थे महान प्रतापी राजा, क्या आप जानते हैं? ये है MP का स्विट्जरलैंड, प्राकृतिक नजारे देख दिल हो जाएगा बाग-बाग केरल स्टोरी और हिन्दू राष्ट्र पर जया किशोरी ने कह दी बड़ी बात, जानें सलकनपुर देवी महालोक का खूबसूरत मॉडल आया सामने, आपने देखा क्या?