अपना मध्यप्रदेश जबलपुर मुख्य खबरें

मंडप से भागे बाराती-घराती, दूल्हे-दुल्हन ने छतरी लगाकर अकेले ही लिये 7 फेरे, VIDEO वायरल

bride and groom, OMG News, MP News, VIDEO viral
बालाघाट से शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

OMG News: शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा होता है, यही वजह है कि इस दिन को खास बनाने के वर और वधु पक्ष के अलावा दूल्हा-दुल्हन भी खासी तैयारी करते हैं, लेकिन ऐन शादी के दौरान ऐसी स्थिति बन जाये तो यह शादी और निभाई जाने वाली रस्में भी यादगार बन जाती हैं. ऐसे ही रितेश और नेहा की शादी के फेरे के दौरान भारी बारिश और उस बारिश में फेरे की घटना, दोनों ही परिवारों और दुल्हा-दुल्हन के लिए जीवन भर के लिए यादगार बन गईं. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की एक शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

बालाघाट कोतवाली के छोटी कुम्हारी में 26 अप्रैल को एक विवाह हो रहा था और दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे. तभी जोर की बारिश आ गई. इसके बाद दूल्हे ने हाथ में छतरी ले ली और दुल्हन हो गई आगे, इसके बाद दोनों घर के भंवर के फेरे ले रहे हैं. वीडियो में परिजन जल्दी फेरे लेने की बात कह रहे हैं. अब ये वीडियो जमकर वायरल हाे रहा है.

बताया जाता है कि बालाघाट जिले के लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत मोहगांव धपेरा के शेषराम बिरनवार के सुपुत्र रितेश का बड़ी कुम्हारी निवासी नंदकिशोर पिछोड़े के पुत्री नेहा से विवाह विगत 26 अप्रैल को नियत था. मोहगांव धपेरा से रितेश की बारात बड़ी कुम्हारी पहुंची थी. जहां रात्रि लगन के बाद भंवर के फेरे होने था लेकिन बारिश शुरू हो गई. एकाएक बारिश से बचने के लिए सभी लोग मंडप छोड़ कर भाग लिये. परिजनों ने काफी देर तक बारिश रूकने का इंतजार किया लेकिन भंवर का मुहुर्त निकल रहा था.

bride and groom, OMG News, MP News, VIDEO viral
फोटो- एमपी तक

दूल्हे ने तय किया कि वह मुहूर्त खत्म होने से पहले फेरे पूरा करेगा 

ऐसे में दूल्हे रितेश ने तय किया कि वह बारिश में हाथ में छाता लेकर वधु नेहा के साथ भंवर के फेरे लेगा. फिर क्या था, रितेश ने पत्नी नेहा के साथ तेज बारिश में हाथ में छाता लिया और भंवर के सात फेरे लगभग भागते हुए कर डाले. बारिश में हाथ में छाता लेकर दूल्हा का दूल्हन के साथ फेरे लेते वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भी पसंद कर रहे है और मेड फॉर इच अदर जैसे कमेंट कर उन्हें विवाह की बधाई भी दे रहे हैं.

दुल्हन आगे और दूल्हा चल रहा है पीछे-पीछे

वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाह मंडप के आसपास पानी और तेज बारिश हो रही है, बावजूद इसके दूल्हा-दुल्हन बारिश में भी विवाह रस्मों को पूरा कर रहे है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंडप के चारों ओर बारिश हो रहीं है. सात जन्मों का वादा कर दूल्हा-दूल्हन हाथ में छाता लेते सात फेरे लेते हुए दिखाई पड़ रहा है. जिसमें दुल्हन आगे चल रही और दुल्हा छाता पकड़े पीछे चल रहा है. वहीं इस वीडियो में भी सुनाई दे रहा है कि यह शादी यादगार शादी बन गई है.

सात फेरे यानि सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प
बताया जाता है कि विवाह की रात्रि जब लगन के बाद वैवाहिक रस्म में दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे लेने का वक्त आया तो तेज बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने विवाह समारोह में पहुंचे लोग घर के अंदर चले गये, लेकिन विवाह के सात फेरों की रस्म को निभाने दूल्हा और दूल्हन तेज बारिश में भी हाथ में छाता लेकर फेरे लगाते है और सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प पूरा किया.

ये भी पढ़ें: चर्चा में एक विवाह: अस्पताल में भर्ती लड़की के बेड में सजा मंडप, फिर ऐसे हुई अनूठी शादी

  • बालाघाट से अतुल वैद्य की रिपोर्ट
ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से