MP News: मध्यप्रदेश के शाजापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. यहां प्यार में धोखा खाए एक प्रेमी में अपनी प्रेमिका और उसके पिता को गोली मार दी. उसके बाद सोशल मीडिया पर अपनी दर्द भरी दास्तान बयां की. वह यहीं नहीं रुका, फिर उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जिंदगी भी खत्म कर ली.
ये वारदात शाजारपुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव बेरछा में हुई. आरोपी युवक पुलिस में आरक्षक के पद पर है. वह देर रात सीढ़ी लगाकर युवती के घर की पहली मंजिल में घुसा. इसके बाद घर में घुसकर गोलीबारी करने लगा. गोलीबारी के दौरान उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के पिता को गोली लग गई.
प्यार में धोखा इसलिए ठोका
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. प्रेमिका के पिता की हत्या और प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने के बाद युवक ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली. सोशल मीडिया पर आरोपी ने युवती के साथ पर्सनल फोटो भी शेयर किए हैं. आरोपी ने लिखा “प्यार में धोखा इसलिए ठोका, वो भी उसको नहीं. उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वो कभी नहीं भूल पाएगी.”
ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक आरोपी और युवती के प्रेम संबंध थे. आरोपी आरक्षक का नाम सुभाष खराड़ी है वह देवास के थाने में पदस्थ था. देर रात आरोपी सुभाष युवती के घर में घुसा और उसके साथ ही पिता जाकिर खान पर भी गोली चला दी. इस हादसे में जाकिर खान की मौत हो गई. इस हमले में युवती भी घायल हुई है. युवती को गंभीर हालत में इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि आरोपी ने रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने सुबह रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया है.
आरोपी के पिता भी थे पुलिसकर्मी
इस घटना की जानकारी मिलने पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत समेत तमाम पुलिस अधिकारी बेरछा थाने पहुंचे.एसपी पहले ट्रामा सेंटर शाजापुर पहुंचे और उसके बाद घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया. बताया जा रहा है कि युवक के पिता भी पुलिसकर्मी थे जो पूर्व में देर से थाने में पदस्थ रहे हैं. शासकीय सेवा के दौरान पिता की मृत्यु होने पर आरोपित को अनुकंपा नियुक्ति मिलने की बात भी सामने आई है.
ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल से कूदी नाबालिग, पुलिस पहुंचती उसके पहले ही हटा दी लाश