मुख्य खबरें आपका जिला

मुस्लिम परिवार के घर भागवत कथा, धूमधाम से निकाली कलश यात्रा; कहा- बली और बजरंगबली एक हैं..

MP News, Bhagwat katha, Bhind

Madhya Pradesh: भिंड में साम्प्रदायिक सौहार्द की नई मिसाल सामने आयी है. यहां मुस्लिम परिवार द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है. श्रीमद् भागवत कथा के वाचन के लिए वृंदावन से प्रसिद्ध कथावाचक को आमंत्रित किया गया है. कथा का ये आयोजन मुस्लिम परिवार हिंदुओं के साथ मिलकर कर रहा है. हनुमान मंदिर में आयोजित इस विशेष कथा के लिए जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं.

भिंड के मौ इलाके में रहने वाले आजाद खाना द्वारा इस भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. आजाद खान हनुमान भक्त हैं. उनकी बहुत दिनों से कथा कराने की इच्छा थी. जब उन्होंने मंदिर कमेटी के साथ इस बात की चर्चा की तो मंदिर कमेटी के लोग भी सहयोग करने के लिए तैयार हो गए और इसके बाद भागवत कथा की शुरुआत हो गई. आजाद खान द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में इलाके के रहने वाले सभी हिंदू परिवार बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं.

हनुमान भक्त है ये मुस्लिम परिवार
भिंड के मौ इलाके के गांधी मार्केट में रहने वाले आजाद खान बहुत बड़े हनुमान भक्त हैं. इलाके में स्थित जागा हनुमान मंदिर में आजाद खान की गहरी आस्था है. आजाद खान ने 10 साल पहले हनुमान जी की पूजा करना शुरू किया था. आजाद खान के मुताबिक वे 10 साल पहले तक बहुत शराब पिया करते थे, लेकिन जब से उन्होंने हनुमान जी की पूजा शुरू की तो उनका शराब पीना पूरी तरह छूट गया और अब वे हनुमान भक्त हो गए हैं. आजाद खान के हनुमान भक्त होने के साथ उनका पूरा परिवार भी हनुमान जी की पूजा करता है.

नमाज अदा करते हैं हनुमान भक्त
आजाद खान हनुमान जी की भक्ति में रम चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी नमाज भी जारी रखी है. उनका कहना है कि धर्म से बड़ी मानवता है. आजाद खान कहते हैं कि यह बजरंगबली हैं और वह बली साहब हैं दोनों एक ही बात है. आजाद खान ने रोजे रखे और प्रतिदिन नमाज अदा की और ईद की नमाज अदा करने के बाद श्रीमद् भागवत कथा के लिए आयोजित कलश यात्रा में आजाद खान समेत उनका पूरा परिवार शामिल हुआ.

ये भी पढ़ें: 61 बुजुर्ग दंपत्तियों की हुई दोबारा शादी, बारात में नाचे नाती-पोते; इस अनोखे विवाह समारोह का साक्षी बना इंदौर

मंदिर कमेटी ने दिया सहयोग
जागा सरकार पर श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करने के लिए वृंदावन धाम से पंडित सुनील कृष्ण शास्त्री आए हैं. पंडित सुनील कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है. जागा सरकार कमेटी के सहयोग से आजाद खान द्वारा यह भागवत कथा करवाई जा रही है. आजाद खान का कहना है कि उनकी लंबे समय से ही इच्छा थी कि वे भागवत कथा आयोजित करवाएं और जब उन्होंने मंदिर कमेटी के साथ इस बात की चर्चा की तो मंदिर कमेटी के लोग भी सहयोग करने के लिए तैयार हो गए और इसके बाद भागवत कथा की शुरुआत हो गई.

कथा करवाना सौभाग्य
कथावाचक पंडित सुनील कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि इस भागवत कथा के मुख्य यजमान आजाद खान हैं. यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह ठाकुर जी की कृपा है जो मुख्य यजमान बनकर आजाद खान भागवत कथा करवा रहे हैं. कथावाचक पंडित सुनील कृष्ण शास्त्री का कहना है कि आजाद खान पहले मुस्लिम नहीं है जो भागवत कथा करवा रहे हैं. इससे पहले भी कई मुस्लिम परिवार भागवत कथा करवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के ‘नाइट कल्चर’ पर उठाए सवाल, कहा- इसकी आड़ में युवा कर रहे नशाखोरी

Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा कॉन्फिडेंस और फोकस से संस्कृति ने पाई बड़ी कामयाबी, जानें सक्सेस मंत्र कांग्रेस की नारी सम्मान योजना, महिलाओं का फायदा या वोट की राजनीति, जानें पत्नी की मोहब्बत में पति ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा चर्चा MP की ये IFS अफसर चर्चा में, किया ऐसा काम, लोग बोले- बेटी बहादुर है.. बाजीराव की मस्तानी के पिता थे महान प्रतापी राजा, क्या आप जानते हैं? ये है MP का स्विट्जरलैंड, प्राकृतिक नजारे देख दिल हो जाएगा बाग-बाग केरल स्टोरी और हिन्दू राष्ट्र पर जया किशोरी ने कह दी बड़ी बात, जानें सलकनपुर देवी महालोक का खूबसूरत मॉडल आया सामने, आपने देखा क्या?