मुस्लिम परिवार के घर भागवत कथा, धूमधाम से निकाली कलश यात्रा; कहा- बली और बजरंगबली एक हैं..

ADVERTISEMENT

MP News, Bhagwat katha, Bhind
MP News, Bhagwat katha, Bhind
social share
google news

Madhya Pradesh: भिंड में साम्प्रदायिक सौहार्द की नई मिसाल सामने आयी है. यहां मुस्लिम परिवार द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है. श्रीमद् भागवत कथा के वाचन के लिए वृंदावन से प्रसिद्ध कथावाचक को आमंत्रित किया गया है. कथा का ये आयोजन मुस्लिम परिवार हिंदुओं के साथ मिलकर कर रहा है. हनुमान मंदिर में आयोजित इस विशेष कथा के लिए जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं.

भिंड के मौ इलाके में रहने वाले आजाद खाना द्वारा इस भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. आजाद खान हनुमान भक्त हैं. उनकी बहुत दिनों से कथा कराने की इच्छा थी. जब उन्होंने मंदिर कमेटी के साथ इस बात की चर्चा की तो मंदिर कमेटी के लोग भी सहयोग करने के लिए तैयार हो गए और इसके बाद भागवत कथा की शुरुआत हो गई. आजाद खान द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में इलाके के रहने वाले सभी हिंदू परिवार बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं.

हनुमान भक्त है ये मुस्लिम परिवार
भिंड के मौ इलाके के गांधी मार्केट में रहने वाले आजाद खान बहुत बड़े हनुमान भक्त हैं. इलाके में स्थित जागा हनुमान मंदिर में आजाद खान की गहरी आस्था है. आजाद खान ने 10 साल पहले हनुमान जी की पूजा करना शुरू किया था. आजाद खान के मुताबिक वे 10 साल पहले तक बहुत शराब पिया करते थे, लेकिन जब से उन्होंने हनुमान जी की पूजा शुरू की तो उनका शराब पीना पूरी तरह छूट गया और अब वे हनुमान भक्त हो गए हैं. आजाद खान के हनुमान भक्त होने के साथ उनका पूरा परिवार भी हनुमान जी की पूजा करता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

नमाज अदा करते हैं हनुमान भक्त
आजाद खान हनुमान जी की भक्ति में रम चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी नमाज भी जारी रखी है. उनका कहना है कि धर्म से बड़ी मानवता है. आजाद खान कहते हैं कि यह बजरंगबली हैं और वह बली साहब हैं दोनों एक ही बात है. आजाद खान ने रोजे रखे और प्रतिदिन नमाज अदा की और ईद की नमाज अदा करने के बाद श्रीमद् भागवत कथा के लिए आयोजित कलश यात्रा में आजाद खान समेत उनका पूरा परिवार शामिल हुआ.

ये भी पढ़ें: 61 बुजुर्ग दंपत्तियों की हुई दोबारा शादी, बारात में नाचे नाती-पोते; इस अनोखे विवाह समारोह का साक्षी बना इंदौर

ADVERTISEMENT

मंदिर कमेटी ने दिया सहयोग
जागा सरकार पर श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करने के लिए वृंदावन धाम से पंडित सुनील कृष्ण शास्त्री आए हैं. पंडित सुनील कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है. जागा सरकार कमेटी के सहयोग से आजाद खान द्वारा यह भागवत कथा करवाई जा रही है. आजाद खान का कहना है कि उनकी लंबे समय से ही इच्छा थी कि वे भागवत कथा आयोजित करवाएं और जब उन्होंने मंदिर कमेटी के साथ इस बात की चर्चा की तो मंदिर कमेटी के लोग भी सहयोग करने के लिए तैयार हो गए और इसके बाद भागवत कथा की शुरुआत हो गई.

ADVERTISEMENT

कथा करवाना सौभाग्य
कथावाचक पंडित सुनील कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि इस भागवत कथा के मुख्य यजमान आजाद खान हैं. यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह ठाकुर जी की कृपा है जो मुख्य यजमान बनकर आजाद खान भागवत कथा करवा रहे हैं. कथावाचक पंडित सुनील कृष्ण शास्त्री का कहना है कि आजाद खान पहले मुस्लिम नहीं है जो भागवत कथा करवा रहे हैं. इससे पहले भी कई मुस्लिम परिवार भागवत कथा करवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के ‘नाइट कल्चर’ पर उठाए सवाल, कहा- इसकी आड़ में युवा कर रहे नशाखोरी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT