आपका जिला चंबल

भिंड: जमीन विवाद पर अब बीजेपी नेता ने लगाए कांग्रेस दिग्गज डॉ.गोविंद सिंह पर आरोप, फिर मिला ये जवाब

Bhind News Dr. Govind Singh mp news
फोटो: हेमंत शर्मा

Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड के लहार में बुधवार के दिन नगरपालिका के अमले द्वारा एक मकान को अवैध बताते हुए उसे तोड़ा गया था और इस दौरान यहां जमकर हंगामा हुआ था. उसे लेकर अब राजनैतिक कुश्ती शुरू हो गई है. इस कुश्ती में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को पटकनी देने के लिए बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अम्बरीश शर्मा दांव-पेच लगा रहे हैं. अम्बरीश शर्मा ने डॉक्टर गोविंद सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों के रास्ते पर कब्जा करके अपना घर बना लिया है. इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस जमीन पर डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपना घर बनाया है वह आपके नाना ने ही बेची थी.

दरअसल इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत बुधवार को तब हुई जब मोहन झा के मकान को तोड़ने के लिए नगर पालिका लहार के सीएमओ महेश पुरोहित अपने अमले के साथ पहुंचे थे. यहां जब मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी तो बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा बंदूक लेकर वहां पहुंच गए. इसके बाद नगर पालिका सीएमओ के साथ मारपीट की गई और नगरपालिका के अमले को उल्टे पैर पर वापस लौटना पड़ा. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा को लेकर बयान दिया कि अम्बरीश शर्मा गुंडागर्दी कर रहे हैं.

अपने ऊपर आरोप लगता देख बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने लहार में जो घर बनाया है वह घर अनुसूचित जाति के रास्ते पर कब्जा करके बनाया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि डॉक्टर गोविंद सिंह ने गांव में भी इसी तरह जमीन पर कब्जा कर लिया है. नेता प्रतिपक्ष पर लगे इन आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उनके समर्थक और कांग्रेस नेता इस बयान पर पलटवार करने के लिए मैदान में उतर आए.

प्रेसनोट जारी कर बीजेपी नेता पर लगाए आरोप
नगर पालिका लहार के उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने एक प्रेस नोट जारी करके बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा के आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि जिस स्थान पर डॉक्टर गोविंद सिंह का निवास है वहां की एक बीघा 11.5 बिस्वा भूमि अम्बरीश शर्मा के ही नाना स्वर्गीय जै जै राम महाते से खरीदी गई थी. यदि वह जमीन सरकारी है तो वे अपने नाना के परिजनों से ही इसकी जानकारी लें.

ये भी पढ़ें- भिंड में मकान तोड़ने को लेकर मच गया बवाल, BJP नेता पर लगा निगम अमले पर हमले का आरोप

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से