मुख्य खबरें राजनीति

भोपाल: CM शिवराज जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना योजना लांच करें, उससे पहले ही कमलनाथ ने किया ‘1500 रुपए महीना देने वाला ट्वीट’

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को दोपहर 2 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना योजना को लांच करने पहुंच चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के जंबूरी मैदान पर पहुंचने से पहले ही पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर अपनी घोषणा कर दी. कमलनाथ ने ट्वीट कर […]
Updated At: Mar 05, 2023 14:56 PM
Bhopal News Jamboree Grounds Ladli Behna Yojana CM Shivraj Singh Chouhan Kamal Nath kamlath tweet
फोटो: कमलनाथ के ट्वीटर हैंडल से

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को दोपहर 2 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना योजना को लांच करने पहुंच चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के जंबूरी मैदान पर पहुंचने से पहले ही पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर अपनी घोषणा कर दी. कमलनाथ ने ट्वीट कर घोषणा की है कि ‘आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करने जा रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी अभी से घोषणा कर रही है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार सभी महिलाओं को 1500 रुपए महीना यानी 18 हजार रुपए प्रतिवर्ष देगी. यह संसाद की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना होगी’.

कमलनाथ ने ट्वीट किया कि ‘मैं मध्यप्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को एक सुखद सूचना देना चाहता हूं. कुछ महीने बाद आप सब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने वाली हैं. कांग्रेस सरकार महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹18000 की आर्थिक सहायता देगी. यह संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना बनेगी. यह घोषणा किसी घोषणा मशीन की घोषणा नहीं है, जो हर रोज अपनी बात से पलट जाते हैं. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को देश में सबसे अधिक आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और हम वह संकल्प पूरा करेंगे. जय मध्य प्रदेश. जय मध्य प्रदेश की नारी’.

कमलनाथ ने ट्वीट में सीएम शिवराज पर भरोसा नहीं करने का संदेश भी दिया
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि उनकी यह घोषणा किसी घोषणा मशीन की नहीं है जो रोज अपनी बात से पलट जाते हैं. कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करती है. कांग्रेस पार्टी ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी. एक प्रकार से पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस ट्वीट के जरिए महिलाओं से सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा नहीं करने की अपील भी की है.

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बोले, एक महीने की राशि देंगे, फिर 4-5 महीने बंद कर देंगे 
मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने MP Tak से चर्चा में कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. आप देखना कि लाड़ली बहना योजना लांच करने के बाद सभी पात्र महिलाओं को एक महीने की राशि जरूर मिलेगी, लेकिन उसके बाद अगले 4 से 5 महीने की राशि रोक दी जाएगी और फिर उसे विधानसभा चुनाव के एकदम नजदीक आने पर रिलीज किया जाएगा, ताकि महिलाओं से वोट लिए जा सकें. सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ महिलाओं को छलने का काम कर रहे हैं. लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जो ट्वीट कर घोषणा की है, महिलाओं को साल में 18 हजार रुपए दिए जाएंगे, उस पर कांग्रेस पूरी तरह से अमल करेगी.

कमलनाथ और सीएम शिवराज के बीच चुनावी जंग जारी, शिवराज का तंज ‘कांग्रेस के डीएनए में घुस गया है पेगासस’; कमलनाथ ने किया पलटवार

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
चट्टानों को तराशकर हजारों साल पहले बनाए गए हैं ये मंदिर, शिल्प की सुंदरता कर देगी हैरान चंबल में गुंडों से घिर गई लड़की के संघर्ष की कहानी है ‘अपूर्वा’, चर्चा में फिल्म बेमौसम बारिश से कांपा मध्य प्रदेश, IMD ने बताया अभी नहीं मिलेगी राहत ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई चंबल के ’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा की कहानी? एक समय इस पहाड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे Nawazuddin Siddiqui! फिर हुआ विवाद भीड़भाड़ से दूर MP में है ये खूबसूरत जगह, गोवा से ज्यादा दिलकश हैं नजारे मध्य प्रदेश में है ये खूबसूरत जगह, जिस पर आया IAS सृष्टि का दिल MP में यहां खुद सरकार चलाते हैं रामराजा! पुलिस भी देती है सलामी ‘द रेलवे मैन’ सीरीज से चर्चा में आई ये एक्ट्रेस, पिता चलाते थे ट्रक MP में यहां संगमरमरी वादियों के बीच होती है बोटिंग, यूरोप जैसे खूबसूरत लगते हैं नजारे MP में मिलता है टिकट और राजस्थान में लगती है लाइन! अनोखा है ये रेलवे स्टेशन MP का ये लड़का बना सबसे कम उम्र का IES ऑफिसर, कैसे किया कमाल इंदौर आए हैं और ये 5 स्पॉट नहीं देखे तो यात्रा का मजा रह जाएगा अधूरा रात में ही क्यों गुलजार होता है इंदौर का सराफा बाजार? दिलचस्प है वजह 750 साल पुराना है चंदेरी की साड़ियों का इतिहास? जानें क्यों होती हैं इतनी महंगी? MP की इस एक्ट्रेस की मीका सिंह संग हुई थी शादी? जानें क्यों शुरू हुईं चर्चांए! मंडला में इतने सारे किन्नरों को देख शहरवासी रह गए दंग! शेख मुबारक ने खोल दिए धीरेंद्र शास्त्री के सारे राज! जानकर उड़ जाएंगे होश मध्यप्रदेश में दिए बयान के बाद कुमार विश्वास क्यों मांगनी पड़ी थी माफ़ी? शिमला की खूबसूरती को मात देता है MP का ये हिल स्टेशन, जाड़े में देखते बनती है सुंदरता