आपका जिला मुख्य खबरें

आदेश के बाद एक्शन में भोपाल कलेक्टर, जाने किस बड़े स्कूल पर DM ने की कार्रवाई

Bhopal collector in action after order, know on which big school DM took action

Bhopal news: एक दिन पहले ही जिला कलेक्टर द्वारा एक ही दुकान से किताब और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाने वालों के लिए आदेश जारी किया था. कि अगर दबाव बनाया गया तो कार्रवाई की जाएगी. लेकिन भोपाल के पोद्दार स्कूल पर इसका कोई असर नही हुआ है. उनके द्वारा लगातार बच्चों के माता पिता से एक ही दुकान से सामान खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है. इस पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए धारा 144 के आदेश के उल्लघंन पर FIR दर्ज की है.

जानकारी के मुताबिक छोला थाना पुलिस ने पेरेंट्स पर एक ही दुकान से यूनिफार्म, किताबें खरीदने का दबाव बनाने पर पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल प्रशासक अंकित जैन के खिलाफ एफआईआर की है. प्रबंधन के खिलाफ भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
भोपाल के अयोध्या बायपास पर स्थित पोद्दार स्कूल संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है.पोद्दार स्कूल के संचालक के विरुद्ध धारा 188 में एफआईआर दर्ज,धारा 144 के प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर एसडीएम गोविंदपुरा और जिला शिक्षा अधिकारी ने कर्रवाई की गई. स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई बच्चों के परिजन की शिकायत के बाद की गई है.

Bhopal collector in action after order, know on which big school DM took action
फोटो: एमपी तक

कलेक्टर ने जारी किए थे आदेश
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने भी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए थे. इसके लिए धारा 144 के तहत कलेक्टर ने आदेश जारी किए थे. इसके पहले ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने आदेश जारी किए थे. इन आदेशों में साफ कहा गया था कि कोई भी स्कूल शिक्षण और स्कूल सामग्री को किसी विशेष दुकान या संस्थान से  खरीदने को अभिभावकों को मजबूर नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने अब भोपाल कलेक्टर ने जारी किया आदेश, ऐसे लगेगी लगाम

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..