MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश में कांग्रेस बड़ा आंदालन करने जा रही है. कांग्रेस ने इसे प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल का नाम दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तय किया है कि 13 मार्च को केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस भोपाल में बड़ा पैदल मार्च निकालेगी. यह पैदल मार्च जवाहर चौक से लेकर राजभवन तक निकाला जाएगा. कांग्रेस के इस पैदल मार्च की वजह से प्रदेश सरकार के लिए भी मुसीबत बढ़ेगी.
दरअसल 13 मार्च से ही विधानसभा सत्र दोबारा से शुरू होगा. कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन और उसके बाद कांग्रेस के हंगामे की वजह से विधानसभा का बजट सत्र 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. 13 मार्च से विधानसभा फिर से लगेगी लेकिन इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अपने पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में भोपाल में हल्ला बोल करती दिखेगी. उल्लेखनीय है कि पूर्व में युथ कांग्रेस के नेतृत्व में भी इसी तरह का बड़ा प्रदर्शन कांग्रेस ने भोपाल में किया था. तब पुलिस को सख्ती कर उस प्रदर्श को तितर-बितर करना पड़ा था.
कांग्रेस प्रदेश भर से अपने कार्यकर्ताओं को भोपाल के इस प्रदर्शन के लिए जोड़ रही है और नारा दिया है, भोपाल चलो. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी भी सार्वजनिक की. चूंकि उस समय विधानसभा चल रही होगी और धारा 144 लगी होने की वजह से कांग्रेस को इस प्रदर्शन और पैदल मार्च की इजाजत मिलेगी या नहीं, इसे लेकर टकराव की स्थिति कांग्रेस और बीजेपी में बन सकती है. वैसे भी गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे प्रदर्शन को लेकर कमलनाथ की आलोचना की है. जाहिर है कि 13 मार्च को कांग्रेस के इस प्रदर्शन से राजधानी भोपाल में राजनीतिक हंगामा बड़े पैमाने पर मच सकता है. खबर से संबंधित और जानकारी के लिए वीडियो भी देखें.